ब्रिटिश सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल मंगलवार को अपने अरबपति ब्वायफ्रेंड ब्लादिमीर दोरोनिन के साथ जोधपुर पहुंचीं.
ब्लादिमीर जोधपुर में सात नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे. इन लोगों ने छह नवंबर को जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर होने वाले आयोजन के स्थल के तौर पर मेहरानगढ़ किले को चुना है.
आयोजन के लिए पूरे किले को मुख्य तौर से राजस्थानी शैली में सजाया गया है.
नाओमी कैम्पबेल के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को मंगलवार को कैर सांगरी, बाजरे की रोटी, दाल फ्राई, काधी, मिक्स वेजीटेबल, लाल मास, तवा रोटी और कई अन्य तरह के राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिला.
ये राजस्थानी व्यंजन दो दर्जन से अधिक मशहूर खानसामों द्वारा तैयार किए गए हैं.
दोरोनिन के जन्मदिन पर कई तरह के उत्सवों की तैयारी है. नाओमी ने अपने अरबपति रूसी प्रेमी के जन्मदिन को यादगार बनाने की हरसम्भव तैयारी की है.