'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' स्टार जेसिका जेन क्लेमेंट ने पेटा के नए विज्ञापन के लिए एक खरगोश के साथ न्यूड पोज दिया है, उनके इस न्यूड पोज का मकसद ब्यूटी उत्पादों के लिए जानवरों का इस्तेमाल रोकना है.
पेटा के लिए किए गए फोटोशूट के एक पोस्टर में जेसिका जेन पूरी तरह से नग्न अवस्था में लेटी हुई हैं और उनके पैर ऊपर हवा में हैं. इस पोस्टर में सैमी नाम का एक खरगोश उनकी छाती पर बैठा है.
पोस्टर पर 'डॉन्ट डिले द ईयू कॉस्मेटिक टेस्ट बैन' भी लिखा हुआ है.
एक अन्य तस्वीर में जेसिका जेन ने खरगोश को अपने कंधे पर लिया हुआ है और आईने में उनका नग्न अक्स साफ दिख रहा है.
पेटा के इस कैंपेन में पोस्टर पर लिखा गया है 'नो बनी शुड सफर फॉर ब्यूटी'.
पेटा का यह नया कैंपेन यूरोपियन कमीशन से यह दरख्वाश्त करता है कि वह कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के आगे झुककर जानवरों पर टेस्ट किए गए कॉस्मेटिक को 2013 से बैन करने के निर्णय को न टाले.
जेसिका जेन के अलावा पामेला एंडरसन, पॉल मैककार्टनी, रिकी गेरविस, किंबर्ली वाट और एलिसिया सिल्वरस्टोन जैसे स्टार भी यूरोपीय यूनियन से कॉस्मेटिक टेस्टिंग डेडलाइन को कायम रखने पर जोर दे रहे हैं.