जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म 'स्काईफाल' का लंदन में प्रीमियर हुआ. प्रीमियर रॉयल अलबर्ट हॉल में हुआ.
प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला भी फिल्म 'स्काईफाल' के प्रीमियर में पहुंचे.
प्रिंस चार्ल्स की मौजूदगी ने फिल्म के प्रीमियर को बेहद खास बना दिया.
इस मौके पर बॉन्ड का रोल कर रहे ऐक्टर डेनियल क्रेग वहीं अपने पुराने आकर्षक स्पाइस अंदाज में नजर आए.
प्रीमियर में प्रिंस चार्ल्स अपनी पत्नी संग बेहद खुश नजर आए.
प्रीमियर में प्रिंस चार्ल्स और डेनियल क्रेग ने जमकर इंज्वॉय किया.
अभिनेत्री नाओमी हैरिस को ‘स्काईफाल’ से काफी उम्मीदें हैं.
बेरेनिस मार्लो अपने बेहद आकर्षक अंदाज में दिखीं.
डेनियल क्रेग अपने को-स्टार्स जूडी डेंच और जेवियर बर्डेम के साथ दिखे.
प्रीमियर में फिल्म से जुड़ी अन्य हस्तियां भी पहुंची.
प्रीमियर में बॉलीवुड हसीनाओं ने बढ़चढ़ कर जलवे बिखरे.
फिल्म की निर्माता बारबरा ब्रोक्कोली प्रीमियर के दौरान बेहद खुश नजर आई.
स्काईफॉल' को इस सीरीज़ की अब तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा रहा है.
प्रीमियर के दौरान फिल्म की टीम फोटो शूट में व्यस्त दिखीं.
प्रीमियर के दौरान फिल्म की कास्ट टीम बेहद खुश नजर आई.
जेम्स बॉन्ड का किरदार विश्वभर के सिने प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है. इस सीरीज कि अगली फिल्म 'स्काईफाल' रिलीज होने वाली है. गौरतलब है कि जेम्स बॉन्ड का किरदार 50 साल पुराना हो चुका है.