मशहूर हॉलीवुड एक्टर और पूर्व WWE रेसलर ड्वेन जॉनसन को लोग 'द रॉक' के नाम से भी जानते हैं. उनका यह नाम रेसलिंग की दुनिया में अपनी पावरफुल पर्सनालिटी और उपलब्धियों की वजह से उन्हें मिली थी. जहां रेसलिंग में उन्होंने खूब नाम कमाया, वहीं फिल्मों में भी वे अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुके हैं. लेकिन मजबूत कद-काठी वाली शख्सियत ड्वेन जॉनसन को बचपन में लोग लड़की समझने की भूल कर बैठते थे. इस बात पर शायद ही किसी को यकीन हो, पर एक्टर ने खुद इसका खुलासा किया है.
ड्वेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जेंडर को लेकर लोगों को होने वाली गलतफहमी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने संडे टूडे में Willie Geist से बातचीत में बताया कि लोग उन्हें बचपन में लड़की समझते थे.
ड्वेन ने कहा- 'मैं जब सात से 11 साल के बीच था तब लोग अक्सर मुझे लड़की समझने की भूल कर देते थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे फीचर्स बहुत सॉफ्ट थे और मेरे बालों का टेक्सचर भी सॉफ्ट एफ्रो हेयर था'.
ड्वेन ने इस दौरान एक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने कहा- 'मैं एक बच्चे के बगल में बैठा और 60 सेकेंड के अंदर उस बच्चे ने मुझसे पूछा- क्या तुम लड़की हो या लड़का?'.
ड्वेन ने टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप से खुद को रिलेट करते हुए कहा कि उनका बचपन से लेकर टीनेज तक की ग्रोथ पीरियड कुछ उस फिल्म के जैसी थी. मालूम हो फॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स एक यूनीक तरह के किरदार में हैं. शांत, अकेला और दरियादिल इंसान के तौर पर टॉक हैंक्स के फॉरेस्ट गंप वाला किरदार हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों और कैरेक्टर्स में से एक है.
आगे ड्वेन ने बताया कि उनके पिता रॉकी जॉनसन भी रेसलिंग से जुड़े थे, जिस कारण उनका बचपन इधर-उधर घूमते हुए बीता है. उन्होंने 13 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की है.
2001 में फिल्म द ममी रिटर्न्स में स्कॉरपियन किंग का कैरेक्टर ड्वेन का पहला फिल्म रोल था. इसके बाद लॉन्गशॉट, द स्कॉरपियन किंग, द रनडाउन, वॉकिंग टॉल, द अदर गायज, यू अगेन, फज्ञस्टर, फास्ट फाइव, जर्नी 2-द मिस्टिरियस आइलैंड, स्निच, फास्ट एंड फ्यूरियस 6, अंपायर स्टेट, बेवाच, जुमान्जी-वेलकम टू द जंगल, रैंपेज, जुमान्जी-द नेक्स्ट लेवल, जंगल क्रूज समेत कई फिल्मों में काम किया.