अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 2015 के मौके पर सिंगर सेलिन डियॉन ने पैरिस हमले में मारे गए लोगों को अपनी गायकी के जरिए श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर मौजूद दर्शकों की आंखें भर आईं.
वन डायरेक्शन बैंड को आटिस्ट ऑफ द ईयर चुना गया और Made In The A.M. एलबम को बेस्ड पॉप/रॉक एलबम चुना गया.
जैसे ही सेलिन डियॉन की परफॉर्मेंस शुरू हुई स्टेज के बैकग्राउंड में एफिल टावर की तस्वीर ने दर्शकों में और जोश भर दिया और परफॉर्मेंस के पहले की
यह इवेंट तालियों से गूंज उठा.
लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित अमेरिकन अवॉर्ड्स में जस्टिन बीबर ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.
अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाली पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज ने इस मौके पर अपने हिट गानों Where Are U Now, Anaconda,
Uptown Funk जैसे गानों पर परफॉर्मेंस भी दी.
अमेरिकन अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस के दौरान सेलिना गोमेज बेहद खूबसूरत नजर आईं.
डेमी लोवाटो अमेरिकन अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस के दौरान.
एरियाना ग्रांडे ने बोल्ड अंदाज में परफॉर्म कर दर्शकों को एंटरटेन किया.
अमेरिकन अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देते हुए क्रिस मार्टिन.
शानदार सिंगर वेन स्टेफनी Used to Love You को परफॉर्म करती हुईं शानदारी दिखीं.
लॉस एंजेलिस में आयोजित अमेरिकन अवॉर्ड्स में कैरी अंडरवुड ने भी परफॉर्म किया.