अमेरिका में चुनाव का महीने चल रहा है. डोनाल्ड ट्रम्प का कार्यकाल खत्म होने के बाद अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में हॉलीवुड के सेलेब्स अपने-अपने तरीके से जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे में हॉलीवुड की एक्ट्रेसेज और मॉडल ने फैशन का इस्तेमाल करते हुए जागरूकता फैलाने का तरीका आजमाया है. लेडी गागा से लेकर मॉडल केंडल जेनर, केट हडसन, कैप्टन मार्वल ब्री लार्सन, जेनिफर लोपेज संग अन्य अपने आउटफिट्स, बैग्स संग अन्य तरीके से वोटिंग के लिए जनता से आग्रह करती नजर आ रही हैं.
कर्दाशियां-जेनर परिवार की फेमस सेलेब्स में से एक केंडल जेनर ने अपने जन्मदिन और हैलोवीन को साथ में सेलिब्रेट किया था. अपनी पार्टी की फोटोज पोस्ट करते हुए केंडल ने फैन्स को वोट करने के लिए कहा. केंडल हैलोवीन पर एक्ट्रेस और एडल्ट स्टार पामेला एंडरसन बनी थीं.
ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स ने कस्टम मेड टी-शर्ट का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वोटिंग का महत्व बताते हुए टी-शर्ट फ्लॉन्ट की और कहा कि वो एक वोटर हैं. जूलिया ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं एक वोटर हूं. उम्मीद करती हूं आप भी हैं.'
मार्वल यूनिवर्स की सुपर हीरो कप्तान मार्वल उर्फ एक्ट्रेस ब्री लार्सन ने खुद तो वोट किया ही साथ में बेहद क्यूट बैग और न्यूजपेपर के जरिए फैन्स को वोट करने के लिए भी कहा. उन्होंने फैन्स को अपना वोट मेल के बजाय खुद बाहर जाकर डालने के लिए कहा है.
अपने फ्यूचरिस्टिक कोविड मास्क की मदद से सुपरस्टार लेडी गागा ने वोट करने का आग्रह फैन्स से किया. गागा ने एक वीडियो के जरिए अपने अलग आउटफिट्स, मास्क और वोटिंग स्टीकर के इस्तेमाल से फैन्स को कहा कि उन्हें वोट करना चाहिए. अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं इस हैलोवीन पर आपके ऊपर प्रभाव डाल रही हूं...जाकर वोट करो.'
एक्ट्रेस केट हडसन ने भी फैशन की मदद लेते हुए वोट की अपील की है. हडसन ने एक रेट्रो टी-शर्ट और सिंपल लुक में मिरर सेल्फी शेयर की. उनकी टी-शर्ट पर वोट लिखा हुआ है और ये काफी कूल लग रही है.
एक्ट्रेस, सिंगर और हॉलीवुड डीवा जेनिफर लोपेज अपने बेहद खूबसूरत व्हाइट बैग से वोटिंग की अपील करती नजर आयीं. JLo खुद वोट करने के लिए निकलीं थीं और इस बैग के साथ उन्होंने बाहर तमाम लोगों को भी जागरूक किया.
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी और मॉडल हेली बीबर ने भी कस्टम मेड टी शर्ट से फैन्स को वोटिंग के लिए कहा. हेली की टी शर्ट पर लिखा था, 'वोटिंग करना हॉट है.' उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सबसे कूल, हॉट और आकर्षक चीज जो आप कर सकते हो वो है वोट. शुक्रिया और अलविदा.'
लेखिका Katherine Schwarzenegger ने वोटिंग की अपील को हर हाल में जनता तक पहुंचाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कस्टम मेड टी शर्ट पहने और हाथों में कस्टम मेड जूते लिए फोटो पोस्ट की. इन दोनों पर कलरफुल 'वोट' लिखा हुआ था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने सारे कपड़ों पर ये लिख दूंगी.'
एक्ट्रेस डेबरा मेसिंग ने अपनी कूल जैकेट के जरिए खुद को 'वोटर' बताया. उन्होंने पोस्ट पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी को वोट करना चाहिए. डेबरा का ये आल व्हाइट लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इससे प्रभावित भी हो रहे हैं.
अमेरिकन मॉडल सोफिया रिची ने वोट डालने के बाद अपनी टी शर्ट को फ्लॉन्ट करने का फैसला किया. उन्होंने अपनी टी शर्ट शो ऑफ करते हुए फोटो पोस्ट की, जिसमें लिखा है- वोटर. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'नेशनल वोटिंग रजिस्ट्रेशन डे की शुभकामनाएं. आपके हाथों में असली पॉवर है और वो है वोट. कृपया रजिस्टर करें.'