लॉस एंजेलिस में आयोजित 42वें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड में कलाकरों की परफॉर्मेंस की धूम देखने को मिली. इस दौरान
फेमस सिंगर जेनिफर लोपेज ने शानदार अंदाज में पिटबुल के साथ परफॉर्म किया.
इन अवॉर्ड्स में टेलर स्विफ्ट ने भी अपनी परफॉर्मेंस से खूब एंटरटेन किया.
सेलिब्रिटीज के एक्ट ने इस शो में चार चांद लगा दिए. ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर चार्ली XCX ने अमेरिकन गानों की मेडली
पर परफॉर्म किया.
अकसर बोल्ड अंदाज में परफॉर्म करने वाली जेनिफर ने एक बार फिर इस इवेंट में बूटी सॉन्ग पर बोल्ड परफॉर्मेंस दी.
इस इवेंट पर सिंगर लिल वाएन ने क्रिसटिना मिलियां के साथ लेट्स स्टार्ट अ फायर पर परफॉर्म किया.
खूबसूरत सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ब्लैंक स्पेस पर परफॉर्मेंस दी.
सिंगर एरियाना ग्रैंड ने 'बैंग बैंग' पर परफॉर्म किया.