हॉलीवुड के जाने माने कपल रहे एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट पिछले गई सालों से तलाक की कार्यवाही से गुजर रहे हैं. दोनों के अलगाव के बाद से कई बातों के खुलासे हुए हैं. अब एंजेलिना जोली ने अपने डिवोर्स के ट्रायल से पहले दावा किया है कि उनके पास ब्रैड पिट के खिलाफ घरेलू हिंसा के सबूत हैं. ईटी ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जोली कोर्ट को नए सबूत और डॉक्यूमेंट देने के लिए तैयार हैं.
एक और अन्य डॉक्यूमेंट में उनके बच्चों की टेस्टीमोनी को शामिल किया गया है. ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के छह बच्चे- Maddox, Pax, Zahara, Shiloh और ट्विन्स Knox और Vivienne हैं. ब्रैड पिट और उनके 19 साल के बड़े बेटे Maddox के रिश्ते खत्म हो चुके हैं. वहीं 16 साल के Pax और 15 की Zahara इतने बड़े हो चुके हैं कि अपने पिता से मिलने की इच्छा ना रखें.
कुछ समय पहले एक सूत्र ने कहा था कि Maddox और ब्रैड पिट के रिश्ते साल 2016 से खत्म हैं. 2016 में लॉस एंजलिस जाते हुए दोनों के बीच प्राइवेट जेट में हुई लड़ाई के बाद से ही दोनों अलग हो गए थे. 2019 में एंजेलिना ने कहा था कि अपनों को दर्द में देखने के बाद अब वह रिकवरी के मार्ग पर हैं. एंजेलिना ने ये भी कहा था कि वह डिवोर्स के दर्द से लड़ी थीं क्योंकि उन्हें दुख हो रहा था.
हार्पर बाजार से बातचीत में एंजेलिना जोली ने कहा था, ''पिछले दशक में मेरे शरीर ने बहुत कुछ सहा है. जिंदगी कई मोड़ लेती है, कभी आपको चोट लगती है, कभी आप अपनों को दर्द में देखते हैं, आप उतना खुलकर नहीं रह सकते जितना आपको आत्मा चाहती है. ये नया या पुराना नहीं है, लेकिन मैं अपने शरीर में दौड़ने वाले खून को महसूस करती हूं.''
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 2014 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब दोनों ने 12 साल के रोमांस के बाद शादी कर ली थी. हालांकि यह शादी दो सालों बाद ही टूट गई थी. दोनों ने कभी ना सुलझने वाले आपसी मतभेद का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी डाली थी. जोली ने कहा था कि यह उनके छह बहुत ही बहादुर और ताकतवर बच्चों की भलाई के लिए है.
वोग के साथ बातचीत में जोली ने कहा था, ''मैं अपने परिवार की भलाई के लिए अलग हुई हूं. यह सही निर्णय है. मैं उनके ठीक होने पर फोकस कर रही हूं. कुछ लोगों ने मेरी चुप्पी का फायदा उठाया है और मेरे बच्चे अपने बारे में मीडिया में चलने वाले झूठ को देखते हैं, लेकिन मैं उन्हें याद दिलाती हूं कि वो अपने सच को जानते हैं और अपने दिमाग की सोच को समझते हैं.''