ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड की घोषणा हो गई हैं. आदर्श गौरव, जो फिल्म द व्हाइट टाइगर के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट थे वो एक्टर एंथनी हॉपकिंस से हार गए हैं. एंथनी हॉपकिंस को अवॉर्ड फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में मिला है.
एंथनी हॉपकिंस, 83 साल के हैं. वो फिल्मी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी एक्टिंग का जलवा कायम है. एंथनी हॉपकिंस, एक्टर के साथ-साथ कम्पोजर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
A census taker once tried to test me.
— Michael Warburton (@mikewarburton) April 11, 2021
I ate his liver with some fava beans and a nice Chianti.
THE SILENCE OF THE LAMBS (1991)#AnthonyHopkins #JodieFoster
pic.twitter.com/SCt8Txkl4e
Best Actor #anthonyhopkins #BAFTAs pic.twitter.com/gpv8yexwIV
— Christina Jeurling Birro (@ChristinaBirro) April 11, 2021
1960 में उन्होंने अपनी फर्स्ट प्रोफेशनल स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. The Lion in Winter से एंथनी को ब्रेक मिला था. इसके लिए उन्हेंन BAFTA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.
Raw, painful & a beautiful performance.
— Dawn Leadon-Bolger (@Dawnesme) April 11, 2021
Congratulations Anthony Hopkins so deserved👏🏻👏🏻#anthonyhopkins #BAFTA #thefather pic.twitter.com/1exFrRd8rh
THE REMAINS OF THE DAY (1993)
— Michael Warburton (@mikewarburton) April 8, 2021
Another powerful scene from the brilliant adaptation of Kazuo Ishiguro’s book on ‘downstairs’ life in 20’s & 30’s upper-class England viewed thru a 50’s prism.#AnthonyHopkins #EmmaThompson pic.twitter.com/EuWTaq7HJF
उन्हें अकेडमी अवॉर्ड, BAFTA अवॉर्ड, दो एमी अवॉर्ड और Cecil B. DeMille अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
I'm still mesmerized by #AnthonyHopkins and #OliviaColman performances on The Father. Pure incredible talent of acting. Certainly one of the best by Sir Hopkins in all his career.
— CloudyLuna 🌵 (@CloudyLuna2) April 11, 2021
Thank God for #AnthonyHopkins https://t.co/mRC6Po5a1A
— Ernesto Acosta (@Acosta09Ernesto) April 4, 2021
फिल्म द साइलेंस ऑफ द लैंब्स के लिए इन्हें मुख्य रूप से पहचाना जाता है. मैजिक, द एलिफेंट मैन, 84 चेरिंग क्रॉस रोड, ड्रेकुला, लेजेंड्स ऑफ द फॉल, द रिमेंस ऑफ द डे, एमिस्टेड, निक्सोन, रेड ड्रैगन और फ्रैक्चर जैसी फिल्मों के लिए उन्हें सराहना मिली.
बता दें कि ब्रिटिश नागरिकता के साथ-साथ 12 अप्रैल 2000 को उन्हें अमेरिकी नागरिकता भी प्राप्त हुई.
2003 में हॉलीवुड वॉल्क ऑफ फेम में उन्हें स्टार दिया गया और 2008 में ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के वे सदस्य बने.
उन्होंने 1967 में BBC से स्मॉल स्क्रीन पर डेब्यू किया था. वो HBO की टेलिविजन सीरीज Westworld में भी काम कर चुके हैं.
फोटोज- Anthony Hopkins