scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin के ड्रेस की चर्चा, बलून ब्रा पहनकर अवॉर्ड फंक्शन में लूटी महफिल

Emma Corrin
  • 1/7

द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin, The Olivier Awards 2022 में अपने आउटफ‍िट की वजह से सुर्ख‍ियों में हैं. रव‍िवार को लंदन स्थ‍ित द रॉयल एल्बर्ट हॉल में आयोज‍ित The Olivier Awards 2022 के रेड कारपेट में Emma ने ऐसी ड्रेस पहनी क‍ि देखने वालों की नजर उनपर ट‍िकी रह गई. 
 

Emma Corrin
  • 2/7

Emma ने अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट में बलून स्टाइल्ड ब्रा ड्रेस पहनी थी. उनका ये आउटफ‍िट फैशन हाउस Loewe की बलून प्र‍िंट बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस थी. इस ड्रेस की प्र‍िंट तो ठीक है पर ड्रेस के ऊपर बलून शेप ब्रा भी अटैच्ड थी. 

Emma Corrin
  • 3/7

एक्ट्रेस के आउटफ‍िट के बाहर बलून ब्रा स्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा. शॉर्ट ब्लॉन्ड हेयर, मरून लिपस्ट‍िक, रस्टी-न्यूड कलर ड्रेस के साथर Emma ने बलून स्टाइल्ड ब्लैक बूट्स भी अपने लुक में शाम‍िल किया था. 

Advertisement
Emma Corrin
  • 4/7

उनके बूट्स में बलून ब्रा की तरह ही बलून हील्स जुड़े हुए थे. Emma का यह फैशन लोगों के लिए जरा हटके था. उन्होंने अपने इस लुक से कई लोगों का अटेंशन ग्रैब किया. 

Emma Corrin
  • 5/7

Emma को Harold Pinter Theater में Anna X के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉम‍िनेट किया गया था. लेक‍िन Emma यह अवॉर्ड जीतने से चूक गईं. Anna X में Emma  ने रश‍ियन फ्रॉड Anna Sorokin के किरदार पर आधार‍ित रोल निभाया था.   

Emma Corrin
  • 6/7

Emma Corrin नेटफ्ल‍िक्स ड्रामा द क्राउन में प्र‍िंसेस डायना के रोल से मशहूर हुई हैं. उन्हें डायना के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुका है.  

Emma Corrin
  • 7/7

Photos: Social Media

Advertisement
Advertisement