मैक्सिम मैगजीन के सितंबर अंक में सुपरमॉडल बार रफेली ने ब्लैक बिकनी में अपनी फिगर के साथ ही शानदार स्माइल भी दिखायी है.
मैगजीन के वार्षिक हॉट 100 लिस्ट में बार रफेली ने टॉप किया है.
बार रफेली ने मैगजीन में अपने हुस्न के कई रूप दिखाए हैं.
रफेली के अनुसार उनके पेट का हिस्सा काफी कठोर है और उन्हें इस पर गर्व है.
ट्विटर से बार को कितना लगाव है वह इस बात से जाहिर होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स के लिए अपने आप से जंग करती रहती हैं.
बार के अनुसार वे अंग्रेजी और हिब्रू में ट्वीट करती हैं. उनके अनुसार उन्हें कई मैसेज मिले हैं जिसमें उनसे हिब्रू में बात करने के लिए कहा गया है.
बार का पुरुषों को सुझाव है कि अगर आप किसी महिला को समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे गले लगा लें, इससे काम बन जाएगा.
मैगजीन के लिए शूट की गई तस्वीरों में बार बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बार ने मैगजीन में अपनी बिकनी बॉडी की खूब नुमाइश की है.