अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो अमेरिकी एक्ट्रेस, सिंगर, नोवेलिस्ट और एंटरप्रेन्योर हिलेरी डफ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक सक्सेसफुल सेलिब्रिटी लाइफ का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए 27 साल की हिलेरी एक आइकन हैं.
साल 2000 में मेडिकल ड्रामा 'शिकागो होप' से एक्टिंग करियर शुरू करने वालीं हिलेरी को 2001 में टीवी सीरीज 'लिजी मैकग्वायर' से प्रसिद्धि मिली. इस सीरीज पर 2003 में फिल्म भी बन चुकी है. इसके बाद 'एजेंट कोडी बैंक्स', 'चीपर बाय द डजन' और 'ए सिंड्रेला स्टोरी' ने हिलेरी की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए.
एक्टिंग से इतर हिलेरी की आवाज भी हजारों-लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है. 2002 में उन्होंने 'सांटा क्लाउज लेन' से म्यूजिकल करियर की शुरुआत की. इसके बाद 'मेटामॉरफोसिस', 'हिलेरी डफ' और 'डिग्निटी' जैसे एलबम की बदौलत अब तक हिलेरी के डेढ़ करोड़ म्यूजिकल रेकॉर्ड्स बिक चुके हैं. 2014 में उनका नया एलबम रिलीज करने का प्लान है.
हिलेरी ने लेखन के क्षेत्र में भी छाप छोड़ी है. 2010 में उन्होंने अपने पहले उपन्यास 'इलिग्जर' का सहलेखन किया, जिसे प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क टाइम्स ने बेस्टसेलर का दर्जा दिया है. अब तक इसके दो सीक्वल भी आ चुके हैं.
यकीनन फिल्म से लेकर म्यूजिक और बिजनेस हर स्तर पर हिलेरी ने सफलता हासिल की, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में अभी तक उन्हें स्थिरता नहीं मिली है. 2010 में आइस हॉकी प्लेयर माइक कॉमरी से शादी करने वाली हिलेरी ने हाल ही तलाक ले लिया. उन्हें एक बेटा भी है.
बतौर एंटरप्रेन्योर हिलेरी दो फैशन लाइंस और एक परफ्यूम भी रिलीज कर चुकी हैं.
माइक संग अपने अलगाव के बाद हिलेरी ने कहा कि वह नहीं जानती कि वह भविष्य में इस ओर क्या करेंगी, लेकिन फिलहाल वह अच्छा महसूस कर रही हैं. वैसे, वह सिंगर एरॉन कार्टर और वोकलिस्ट जोएल मैडन से संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.