scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट

प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 1/7
प्रियंका चोपड़ा ऐसी पहली भारतीय नहीं जो हॉलीवुड में अपनी अदायगी से इन दिनों देश और विदेश के दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं हैं बल्कि प्रियंका से पहले भी कई एक्ट्रेसिस जो कि भारतीय मूल की हैं हॉलीवुड में नाम कमा चुकी हैं. आइए जानें प्रियंका से पहले हॉलीवुड में हिट हो चुकीं भारतीय मूल की एक्ट्रेस के बारे में.
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 2/7
पंजाबी आर्ची का नाम हॉलीवुड की उमदा एक्ट्रेसिस की लिस्ट में आता है. अमेरिकन टीवी सीरिज द गुड वाइफ के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली आर्ची पंजाबी सिंधी हिन्दु परिवार से हैं जिनका जन्म‍ लंदन में हुआ. 'द गुड वाइफ' के लिए उन्हें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड से नवाजा गया. पंजाबी आर्ची ने कई हॉलीवुड फिल्में भी कीं जिनमें 'यासमिन', 'बेंड इट लाइक बेहकम' और 'अ माइटी हार्ट'.
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 3/7
यूएस में पैदा हुईं मिंडी कालिंग के पिता तमिल थे और उनकी मां बंगाली. मिंडी ने ना सिर्फ अमेरिकन एक्ट्रेस के रूप में बल्कि एक कॉमेडियन, राइटर, प्रोडक्शन असिसटेंट, डायरेक्टर के तौर पर भी नाम कमाया. उन्होंने द मिंडी प्रोजेक्ट नाम के सिटकॉम के जरिए खूब सराहना पाई इसके अलावा दर्जनों हॉलीवुड फिल्मों में अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया.
Advertisement
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 4/7
टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' के दो सीजन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भारतीय पिता और स्विस मूल की मां की संतान हैं. इंदिरा डायरेक्टर मीरा नायर की खोज हैं. वह मीरा नायर की फिल्म Kama Sutra: A Tale of Love में नजर आईं थीं. कई जानी मानी टीवी सीरीज में काम करने के अलावा इंदिरा कई हॉलीवुड फिल्मों का चेहरा भी बन चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 5/7
हॉलीवुड एक्ट्रेस सरिता चौधरी का पूरा नाम सरिता कैथरीन लुईस चौधरी है. सरिता के पिता प्रभास चंद्र चौधरी साइंटिस्ट थे और उनकी मां का नाम जुलिया पैट्र‍िका स्प्र‍िंग है. सरिता चौधरी को मीरा नायर की फिल्म मिस्सीसिपी मसाला के लिए जाना जाता है. कई हॉलीवुड फि‍ल्मों में काम कर चुकीं सरिता 'द हंगर गेम्स' के दो पार्ट्स में नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 6/7
मुंबई में पैदा हुईं नाजनीन कॉन्ट्रैक्टर अब कनाडा में सेटल हैं. नाजनीन को मुख्य तौर से हॉलीवुड फिल्म 'Star Trek into Darkness', Séance the Summoning के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह कई अमेरि‍कन टीवी सीरीज जैसे '24', 'रिवेन्ज', 'बोन्स स्कॉर्पियन' के लिए भी जानी जातीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट
  • 7/7
इंग्ल‍िश फिल्म और टीवी एक्ट्रेस परमिंदर कौर नागरा को फिल्म Bend It Like Beckham में जेस के किरदार के लिए जाना जाता है और मेडिकल ड्रामा सीरीज NBC में डॉ. नीला रासगोतरा के लिए भी उन्हें खूब सराहना मिली. पंजाबी मूल की इस एक्ट्रेस को दर्जनों हॉलीवुड फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.
Advertisement
Advertisement