पेरिस हिल्टन ने अपनी बहन निकी की शाही शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. निकी की सगाई साल 2014 में जेम्स
रोथ्सचाइल्ड संग हुई थी.
निकी और पेरिस शादी के लिए तैयार होने से पहले ब्राइड और ब्राइड मेड के गाउन में तस्वीरें क्लिक करवाती हुईं.
पेरिस ने निकी द्वारा शादी में पहनी गई खास हील्स की तस्वीर क्लिक की. इन खास कस्टमाइज हील्स पर लिखा गया था Mrs.
Rothschild
शादी के दौरान सेल्फी क्लिक करते हुए पेरिस हिल्टन.
पेरिस हिल्टन हल्के नीले रंग के गाउन के साथ चमकिली बेल्ट पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आईं.
31 साल की निकी दुल्हन के गेटअप में बेहद खूबसूरत नजर आईं. निकी की इस पोशाक की कीमत 77,000 डॉलर बताई गई.