scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Cannes 2016 में पहनी ड्रेस पर शर्मिंदा बेला हदीद, बोलीं- बहुत सेक्सुअल दिख रही थी

बेला हदीद
  • 1/8

आप मानें या ना मानें लेकिन हमेशा स्पॉटलाइट में रहने वाली मॉडल्स को भी कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. सुपरमॉडल बेला हदीद ने खुद से जुड़े एक ऐसे ही किस्से को बताया है. बेला हदीद ने बताया कि साल 2016 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में वह जिस ड्रेस को पहनकर पहुंची थीं, उससे वह शर्मिंदा थीं. 
 

बेला हदीद
  • 2/8

बेला हदीद ने हाल ही में वोग मैगजीन के साथ बाचतीत की. इस मौके पर उन्होंने अपने कान्स 2016 के रेड कारपेट पर पहनी अपने डीप नैकलाइन वाली हाई स्लिट वाले Alexandre Vauthier Couture गाउन के बारे में बताया. बेला ने कहा कि उस गाउन ने उन्हें बहुत सेक्सुअल दिखाया था और इसकी वजह से वह नर्वस थीं. 
 

बेला हदीद
  • 3/8

बेला हदीद ने कहा, 'मैं आज भी इस पल से शर्मिंदा होती हूं. भले ही वो ड्रेस बेहद खूबसूरत थी, वह मुझे मेरे टाइप की फील नहीं हो रही थी.' बेला का Alexandre Vauthier Couture गाउन उनकी कमर पर स्लिट वाला था, जिसकी वजह से उनकी टोंड लेग्स को देखा जा सकता था. हॉल्टेर नैकलाइन वाले इस बैकलेस गाउन में बेला का शरीर काफी हद तक एक्सपोज हो रखा था. 
 

Advertisement
बेला हदीद
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस ड्रेस को लेकर नर्वस थी. मैं बहुत सेक्सुअल दिख रही थी, मैं कैमरा को लेकर, ढेर सारा मेकअप लगाने को लेकर और ड्रेस के इस लंबे स्लिट को लेकर नर्वस थी.' उन्होंने कहा कि वह खुद को लकी समझती हैं कि उनके साथ कोई बड़ा वॉर्डरोब मालफंक्शन नहीं हुआ. 
 

बेला हदीद
  • 5/8

24 साल की बेला हदीद ने कहा, 'शुक्र है भगवान का. मुझे लगता है वहां छोटा-सा स्लिप हुआ था.' इसके अलावा बेला ने मजाक करते हुए कहा कि इस ड्रेस को पहनकर उनकी रेड कारपेट ऑल्टर ईगो बेलिंडा पहली बार बाहर आ गई थी. बेला हदीद बोलीं, 'वो मेरी ऑल्टर ईगो है, वो बेलिंडा है. मैं उसके बिल्कुल उल्ट हूं.'
 

बेला हदीद
  • 6/8

बता दें कि जून 2021 में बेला हदीद एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरी थीं. इस बार उन्होंने Schiaparelli Haute Couture का लम्बी स्लीव्स वाला ब्लैक गाउन पहना था. इस गाउन में उनकी चेस्ट एक्सपोज थी और ब्रास के ह्यूमन लंग्स डिजाइन वाले नैकलेस से ढका हुआ था. बेला के इस लुक के चर्चे हर तरफ हुए थे. 
 

बेला हदीद
  • 7/8

बेला हदीद के वॉर्डरोब मालफंक्शन की बात करें तो वह कई बार इसका सामना कर चुकी हैं. 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेला की ड्रेस के सिमटने और खिंचने से उनके अंडर गारमेंट एक्सपोज हो गए थे. इससे पहले भी कान्स के रेड कारपेट पर बेला का न्यूड अंडरवियर एक्सपोज हुआ था. यह तब था जब वह एक दोस्त से मिल रही थीं. 
 

बेला हदीद
  • 8/8

बेला हदीद विक्टोरियाज सीक्रेट की सुपरमॉडल हैं. वह सुपरमॉडल जीजी हदीद की छोटी बहन हैं. बेला काफी यंग ऐज से मॉडलिंग की दुनिया का हिस्सा हैं. दुनिया की टॉप मॉडल्स में उनका नाम आता है. 

Photo Source: Instagram

Advertisement
Advertisement