जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. दोनों को हाल को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. शुक्रवार को दोनों ने फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक की थी. इस मौके पर दोनों का रोमांस देखने को मिला.
जेनिफर और बेन रोमांटिक अंदाज में रेड कारपेट पर उतरे थे. दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया, जिसके वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं. जेनिफर और बेन, एक्टर की फिल्म The Last Duel के प्रीमियर के लिए वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरे थे.
वेनिस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के बाद शनिवार को जेनिफर और बेन ने वहां से विदा ली. हालांकि वेनिस एयरपोर्ट पर दोनों को एक फैन से जूझना पड़ा. जेनिफर और बेन खुशी-खुशी हाथों में हाथ लिये एयरपोर्ट पर नजर आए. लेकिन बीच में एक फैन आ गया.
एयरपोर्ट पर जाते हुए फैन ने जेनिफर लोपेज के साथ अचानक से आकर फोटो खींचने की कोशिश की. ऐसे में बेन ने उसे पीछे पुश करते हुए ऐसे करने से मना कर दिया. फैन ने जेनिफर की सिक्योरिटी तोड़ते हुए ऐसा करने की कोशिश की थी, जो कि सही नहीं था.
फैन की हरकत को देखकर जेनिफर पीछे हट गईं और बेन के पीछे हो गईं. वहीं बेन ने शख्स के सीने पर हाथ रखकर उसे रोक दिया. ऐसे में उनके सिक्योरिटी गार्ड ने शख्स को पकड़ लिया. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस मौके पर बेन एफ्लेक नेवी ब्लू शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए, जबकि जेनिफर लोपेज व्हाइट पोल्का-डॉट ड्रेस और ब्लैक हील्स पहने थे. दोनों के कई वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने 18 साल के बाद वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वापसी की थी. बतौर कपल यह दोनों की पहली बड़ी अपीयरेंस थी. जेनिफर और बेन ने अपने रिश्ते को अभी तक प्राइवेट रखा हुआ था. हालांकि जेनिफर ने 52वें जन्मदिन पर बेन संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था.
इससे पहले जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक 2002 में साथ थे. 2003 में दोनों पहली बार कपल के तौर पर वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरे थे. उस समय दोनों ने अपनी फिल्म Gigli के प्रीमियर को अटेंड किया था. उस समय दोनों की एक दूसरे से सगाई हो रखी थी. हालांकि 2004 में दोनों अलग हो गए थे.
Photo Source: Instagram