गायिका बेयोंसे और उनके पति रैपर जे जेड के बनते-बिगड़ते रिश्ते के बारे में काफी-कुछ कहा जा रहा है. अब जोड़ी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेयोंसे जे जेड की बांहों में हैं और करीब-करीब न्यूड ही हैं. फोटो में बेयोंसे का 'बेबी बंप' साफ नजर आ रहा है.
पूरा वीडियो क्लिप 6 मिनट का है, जिसके बैकग्राउंड में बेयोंस की अंतरंग तस्वीर भी है.
साल 2008 में जे जेड से शादी रचाने के बाद कुछ इस तरह लग रही थी यह जोड़ी....
अपनी मासूम बेटी के जन्मदिन पर बेयोंसे और जे जेड.
वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में खूबसूरत मासूम बच्ची Blue Ivy भी दिखाई पड़ रही है.
बेयोंसे अपने पति के साथ कई मौकों पर मस्ती करते देखी गई हैं.
बात चाहे सागर किनारे रेत पर मौज-मस्ती करने की हो या बोट पर हवाओं के झोंकों का आनंद लेने की हो, यह जोड़ा कभी इसमें पीछे नहीं रहता.
पेरिस में बेयोंसे अपने पति के साथ करीब 21 दिनों तक स्टेज फरफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
33 साल की बेयोंसे के बारे में कहा जा रहा है कि वे एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं. यह सच है या अफवाह, इस बारे में ज्यादा किसी को नहीं पता.
स्टेज शो के दौरान इस जोड़े की यह अदा देखने लायक है...
बेयोंसे इन दिनों यूरोप में सैर-सपाटा कर रही हैं. यह फोटो उन्होंने बीते मंगलवार को शेयर की है.
Yatch पर खूबसूरत बिकिनी पहनकर मदमस्त अदा में फोटो खिंचवाती बेयोंसे.
बेयोंसे की बेटी Blue Ivy की एक खूबसूरत तस्वीर...