scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

पॉप स्टार बेयॉन्से ने घर में पाल रखी हैंं 80 हजार मधुमक्खियां, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बेयॉन्से
  • 1/8

अमेर‍िकन सिंगर बेयॉन्से 80 हजार मधुमक्खी पालने को लेकर चर्चा में हैं. सिंगर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वे अपने घर में इतनी बड़ी संख्या में मधुमक्खी पालती हैं. यह खबर लोगों के लिए बेहद सरप्राइज‍िंग है. आइए जानें क्या है पूरी बात. 
 

बेयॉन्से
  • 2/8

ब्रिट‍िश वोग मैगेजीन के साथ इंटरव्यू में बेयॉन्से ने मधुमक्खी पालने को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया- 'मुझे पता है ये अजीब है, पर मेरे पास दो बीहाइव (मधुमक्खी का छत्ता) है. असली वाले. ये कुछ समय से मेरे घर में है'. 
 

बेयॉन्से
  • 3/8

बेयॉन्से ने ये भी बताया कि वे इन मधुमक्ख‍ियों से होममेड हनी बनाती हैं. उन्होंने कहा 'मेरे पास लगभग 80 हजार मधुमक्ख‍ियां हैं और हम साल में हनी (शहद) के कई डिब्बे बनाते हैं'. बेयॉन्से ने अपने इस शौक से दोनो बच्च‍ियों आईवी और रूमी को हुए फायदे पर भी चर्चा की. 
 

Advertisement
बेयॉन्से
  • 4/8

सिंगर ने आगे बताया- 'मैंने ये बीहाइव इसल‍िए शुरू किए क्योंकि मेरी दोनों बेट‍ियों आइवी और रूमी को भयंकर एलर्जी है. और शहद में किसी भी जख्म को भरने का गुण होता'.
 

बेयॉन्से हसबैंड Jay Z के साथ
  • 5/8

अमेर‍िका की मशहूर सिंगर, फैशन डिजाइनर, कल्चरल आइकन होने के साथ-साथ अब बेयॉन्से ने मधुमक्खी पालने में भी अपना टैलेंट दिखा दिया है. वे अपने इस शौक को लेकर सुर्ख‍ियों में बनी हुई हैं. 
 

बेयॉन्से
  • 6/8

इंटरव्यू में बेयॉन्से ने पैरेन्ट‍िंग को लेकर भी बात की. वे कहती हैं कि 2020 में उन्होंने मां होने का रोल काफी अच्छे से निभाया और अब वे बेटी ब्लू को दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में बताती हैं. वे कहती हैं- 'ब्लू बहुत समझदार है और उसे पता है कि अभी बदलाव चल रहा है. पैरेंट होने के नाते मेरा यह कर्त्तव्य है कि उसकी दुनिया को सकारात्मक सोच से भरूं'. 
 

बेयॉन्से
  • 7/8

'मैं अपने बच्चों को यह समझाती हूं कि वे दुनिया में बदलाव लाने के लिए कभी भी बहुत छोटे नहीं हैं. मैं उनके विचार या उनकी भावनाओं को कम नहीं आंकती और मैं उनके ख्यालों से खुद को रुबरू रखती हूं ताकि ये समझ सकूं कि इन सबका उनपर क्या असर हो रहा है. '
 

बेयॉन्से हसबैंड Jay Z के साथ
  • 8/8

इंटरव्यू में बेयॉन्से ने लॉकडाउन में समय ब‍िताने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वे फैमिली के साथ फैशन फ्राइडेज खेलती थीं. हर शुक्रवार वे लोग अच्छे से तैयार होते थे और एक-दूसरे की फोटो लिया करते थे. इस तरह से उन्होंने क्वारनटीन के समय अच्छा वक्त बिताया. 
 

Advertisement
Advertisement