दुनियाभर में सिंगिंग का सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर जाना जाने वाला ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन हुआ. इस मौके पर ग्लैमरस सिंगर्स और रैपर्स अपना जलवा बिखेरते नजर आए. फैशन, स्टाइल और ग्लैमर के तड़के के साथ इंटरनेशनस स्टार्स ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत कर चार चांद लगा दिए. आइए देखते हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2021 से कुछ इंटरनेशनल स्टार्स की झलक.
दुआ लीपा- अपनी स्टाइल से सभी को दीवाना बना देने वाली दुआ लीपा इस दौरान पिंक कलर के बॉडी स्कीमिंग गाउन में नजर आईं. उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा था. दुआ ने अपने लुक के बारे में कहा- इस ड्रेस के साथ सामंजस्य बनाना बेहद कूल रहा.
फीबी ब्रीजर्स- सिंगर फीबी ब्रीजर्स की बात करें तो वे ब्लैक गाउन में नजर आईं. उनके गाउन के ऊपर ह्यूमन स्केलेटन भी बना हुआ था. उनका ये लुक भी लोगों को पसंद आया.
मेगन द स्टेलियन- सिंगर मेगन ने ऑरेंज आउटफिट में सभी का दिल जीत लिया. वे सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं. ऑरेंज गाउन में उनका अंदाज बड़ा प्यारा लग रहा था. सभी उनकी तारीफ करते नजर आए. मेगन ने अपने इस लुक पर कहा- ''मैं पॉप करना चाहती थी. मैं ग्रैमी जैसी दिखना चाहती थी.''
बिली ईलिश- अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर बिली ईलिश गूची द्वारा डिजाइन किए गए लुक में नजर आईं. वे भी पिंक प्रिंटेड ड्रेस में दिखीं. मजे की बात तो ये है कि उनका हैट और फेस मास्क भी मैचिंग था. उनका ये ग्लैमरस अंदाज बेहद यूनिक था. बिली अपने नेल्स भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
लिज्जो- अमेरिकन सिंगर लिज्जो की बात करें तो अवॉर्ड प्रजेंट करते वक्त वे पिंक आउटफिट में नजर आईं. वहीं उन्होंने एंट्री के वक्त Balmain की सी फोम स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी थी. ग्रीन आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत नजर आईं.
H.E.R.- अमेरिकन सिंगर सॉन्गराइटर H.E.R. भी अवॉर्ड समारोह का हिस्सा रहीं. वे बरगंडी कलर के मिड-कॉफ रोब में नजर आईं. साथ ही उन्होंने मैचिंग में वाइड-लेग ट्राउजर्स भी पहने थे. उनका अंदाज बेहद जुदा लग रहा था.