scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday

बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 1/10
अमेरिकन मॉडल और हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन का जन्‍म 6 नवंबर 1988 को हुआ. एमा का पूरा नाम एमि‍ली जीन स्‍टोन है.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 2/10
एमा ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्‍म 'सुपरबैड' से की.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 3/10
2011 में रिलीज हुई फिल्‍म 'क्रेजी स्‍टुपिड लव' में हना विवर के नाम से बे‍हतरीन रोल अदा करने वाली एमा, फेमस फिल्‍म 'अमेजिंग स्‍पाइडर मैन' की सीरीज में भी लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आईं थी.
Advertisement
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 4/10
रियो में छुट्‍िटयां मनाने पहुंची एमा स्विमिंग कॉस्‍ट्यूम में. 
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 5/10
वैनिस में बर्डमैन प्रिमियर के दौरान डीप नैक गाउन पहने एमा स्‍टोन.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 6/10
'द हाउस बनी', 'जॉम्‍बीलैंड', 'पेपर मैन' जैसी फिल्‍मों में सपोर्ट‍िंग एक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आईं एमा ने 2010 में फि‍ल्‍म ईजी ए में लीड एक्‍ट्रेस का रोल किया. इस फिल्‍म के लिए एमा को गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 7/10
w मैग्‍जीन की कवर पेज गर्ल के तौर पर एमा ने सेमी न्‍यूड फोटोशूट भी करवाया था.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 8/10
2007 में एमा स्‍टोन के म्‍यूजिशियन टैडी जीजर के साथ अफेयर की खबरें आई थीं. लेकिन दोनों का अफेयर 2010 तक ही चल पाया. उसके बाद 2102 में एमा को 'अमेजिंग स्‍पाइडर मैन' के लीड एक्‍टर एंड्रयू गारफिल्‍ड के साथ डेट करते देखा गया. फिल्‍हाल एमा और एंड्रयू एक साथ हैं.
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 9/10
एक्टिंग के अलावा एमा मॉडलिंग इंडस्‍ट्री में भी एक्टिव हैं. 2012 से कॉस्‍मैटिक ब्रैंड रैवलोन की प्रिंट और टीवी एड की ब्रैंड एंम्‍बैसेडर हैं.
Advertisement
बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस एमा स्‍टोन Happy Birtday
  • 10/10
फिल्‍म 'गैंगस्‍टर स्‍कॉयड' के प्रिमियर पर एमा स्‍टोन का रेड हॉट लुक.
Advertisement
Advertisement