scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ब्रैड पिट के खिलाफ बेटे ने दी गवाही, एंजेलिना के आरोपों से टूट गए एक्टर

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 1/8

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच अपने बच्चों को लेकर कस्टडी की लड़ाई काफी बुरा मोड़ लेती नजर आ रही है. ब्रैड पिट से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पिट को एंजेलिना के घरेलू हिंसा से जुड़ी बात कोर्ट में पेश करने से दुख पहुंचा है. 

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 2/8

सूत्र ने पेज सिक्स से कहा, ''एंजेलिना ने जो रास्ता अपनाया है उसे देखकर ब्रैड का दिल टूट गया है. उनकी शादी के बाद भी बहुत सी भावनाएं बच गई हैं.'' सूत्र ने बताया कि ब्रैड पिट ने अपने कर्मों को मान लिया है और अब वह एक अलग स्पेस में हैं और उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है. फिर भी जोली उनकी बात को नहीं समझ रही हैं और अपनी गलती नहीं मान रही हैं. 

ब्रैड पिट
  • 3/8

ब्रैड पिट से जुड़े सूत्र ने कहा, ''उन्होंने अपने कर्मों की पूरी जिम्मेदारी ली है और पुराने इश्यू को भी माना है. उन्होंने शराब पीना और स्मोक करना छोड़ दिया है, लेकिन वह (एंजेलिना जोली) इस बात को नहीं मानीं. उनकी शादी काफी पैशनेट और बहुत बार टॉक्सिक थी, जैसा कि सभी कपल्स के साथ होता है, दोनों ने साथ में लड़ाई की और साथ में कई अच्छे पल भी बिताए हैं.''

Advertisement
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 4/8

बता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का तलाक 2019 में हो गया था. हालांकि दोनों के बीच इस समय अपने छह बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. कुछ समय पहले एंजेलिना जोली को लेकर खबर आई थी कि वह कोर्ट में उनके साथ पिट द्वारा हुई घरेलू हिंसा के सबूत पेश करने वाली हैं. 

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 5/8

जोली की लीगल टीम ने भले ही दावा किया हो कि उनके पास सबूत है, लेकिन सूत्र ने बताया है कि ब्रैड पिट को एंजेलिना संग उनके तकरीबन 15 साल तक चले रिश्ते में कभी घरेलू हिंसा के लिए अरेस्ट नहीं किया गया था. ब्रैड पिट ने अपने बेटे Maddox पर जरूर हाथ उठाया था, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खराब हो गया था.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 6/8

सूत्र ने कहा, ''ब्रैड पिट को पत्नी संग घरेलू हिंसा के लिए कभी अरेस्ट या चार्ज नहीं किया गया और ना ही कभी उनके खिलाफ इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. उनका प्लेन वाला वाक्या जरूर फेमस हुआ था, लेकिन उसके लिए उन्हें कभी चार्ज नहीं किया गया. ब्रैड को लगता है कि उन्हें अपने बच्चों से दूर किया जा रहा है और इस बात से वह बेहद दुखी हैं.''

एंजेलिना जोली
  • 7/8

बता दें कि पहले खबर आई थी कि ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बड़े बेटे Maddox ने पहले ही पिता के खिलाफ गवाही दे दी है. US Weekly की खबर के मुताबिक, 'Maddox ने अपनी गवाही एक बालिग के तौर पर दे दी है और यह ब्रैड पिट के लिए अच्छी नहीं है.'' बताया ये भी गया है कि 19 साल के Maddox अपने नाम के पीछे पिता की बजाए मां का सरनेम लगा रहे हैं और अपने सरनेम को कानूनी तौर पर पिट से जोली में बदलने की इच्छा रखते हैं. हालांकि एंजेलिना इस बात के खिलाफ हैं. 

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
  • 8/8

मालूम हो कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 2014 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब दोनों ने 12 साल के रोमांस के बाद शादी कर ली थी. हालांकि यह शादी दो सालों बाद में ही टूट गई थी. दोनों ने कभी ना सुलझने वाले आपसी मतभेद का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी डाली थी. 2016 में दोनों के रिश्ते के खत्म होने को लेकर काफी बातें सामने आई थीं. इसमें बेटे Maddox के साथ ब्रैड पिट की लॉस एंजलिस जाते हुए प्राइवेट जेट में हुई झड़प भी शामिल थी, जिसमें पिट ने कथित रूप से बेटे पर हाथ उठाया था. 

Advertisement
Advertisement