ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2022 में सितारों का जलवा देखने को मिला. सेलेब्स का बोल्ड फैशन चॉइस यहां जमकर दिखा. फैशन और स्टाइल के मामले में कोई किसी से कम नहीं लगा. अतरंगी फैशन सेंस भी नजर आया. इस बीच सबसे ज्यादा हाईलाइट में रही सितारों की न्यूड ड्रेसेस.
इवेंट में कई सेलेब्स ने न्यूड ड्रेसेस में अपना स्वैग दिखाया. सेलेब्स की सुपर ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जब सितारों ने अपने लुक पर इतनी मेहनत की हो, तो उन्हें मेंशन करना तो बनता है. इस रिपोर्ट में उन सेलेब्स की बात करेंगे जिनका फैशन और ड्रेस सबसे बड़ी हाईलाइट रही.
म्यूजिशियन रिता ओरा ने स्टेला मैककार्टिनी की शीर ड्रेस पहनी. रेड नेटेड ड्रेस में उनकी सेम कलर की बिकिनी फ्लॉन्ट हो रही थी. ओपन कर्ली हेयर्स, रेड हील्स के अलावा सबसे बड़ा हाईलाइट था उनका आईमेकअप. रिता ने आखों के चारों ओर स्किन कलर की बड़ी सी लेयर क्रिएट की. इसकी वजह से रिता का लुक यूनीक लगा.
मॉडल Jourdan Dunn ने ब्लैक ड्रेस में अपने लुक से सभी को हैरान किया. जॉर्डन ने स्टीफन रोलांड का शीर ब्लैक आउटफिट पहना था. ड्रेस का अपर पार्ट स्किन कलर के फैब्रिक से बना है जिसपर ब्लैक कलर के खूबसूरत डिजाइन प्रिंटेड हैं. बॉटम पार्ट ड्रामेटिक है. ये पूरी ड्रेस जॉर्डन के लुक को फैब बना रही है.
मॉडल Winnie Harlow ने फैशन अवॉर्ड्स नाइट में आइरिस वैन हार्पेन की डिजाइनर मेगनम वेगन ड्रेस फ्लॉन्ट की. गोल्डन कलर की इस कटआउट ड्रेस में Winnie स्टनिंग लगीं.
फ्रंट कटआउट ड्रेस के साथ Winnie ने अतरंगी हील कैरी की. जिसे पहनकर वे कैसे इवेंट में चली होंगी, ये सोच सोचकर लोग हैरान हैं. Winnie के सुपर लेंथी हेयर्स ने उनके लुक को और भी गॉर्जियस बनाया.
मॉडल हाना मार्टिन ने व्हाइट कलर का मास्क्ड आउटफिट पहना. सिर से लेकर पांव तक हाना इस ड्रेस से ढकी हुई थीं. उनका चेहरा तक नजर नहीं आ रहा था.
अपने लुक को हाना ने ब्लैक हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया. मॉडल का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. हर कोई हाना के फैशन एक्सपेरिमेंट की तारीफ कर रहा है.
ग्लैमरस AJ Odudu अवॉर्ड नाइट में नियोन ड्रेस में किलर लगीं. AJ Odudu ने नियोन बॉडीकॉन के साथ फुल लेंथ नेटेड शीर ड्रेस कैरी की. उनका लुक कईयों को इंस्पायर भी कर रहा है.