scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Britney Spears की पहली जीत, अब खुद के पसंद के वकील संग लड़ेंगी केस

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 1/10

अपने पिता जेमी के खिलाफ कोर्ट में खड़ी ब्रिटनी स्पीयर्स ने कोर्ट से अपने पसंदीदा वकील की पेशकश की थी. 14 जुलाई को ब्रिटनी ने खुद का वकील चुनने का अधिकार जीत लिया है. 

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 2/10

इस जीत में ब्रिटनी को सपोर्ट करने उनके फैंस लॉस एंजिल्स के कोर्ट के बाहर खड़े नजर आए. इस दौरान फेमस लॉयर और ब्रिटनी के फैन मैट गैट्ज भी उनके समर्थन में दिखे थे.

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 3/10

कोर्ट ने ब्रिटनी को अनुमती दे दी है कि वे अपने पसंद के वकील संग कंजरवेटरशिप के लिए लड़ सकती हैं. फैसला सुनते ही ब्रिटनी फूट-फूट कर रोने लगीं. रोते हुए ब्रिटनी ने अपने पिता को कानूनी व्यवस्था से फौरन हटाए जाने की गुहार करने लगीं.

Advertisement
ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 4/10

लॉस एंजिल्स के जज से बात करते हुए ब्रिटनी इमोशनल होकर हुए बोल उठीं, आप मेरे पिता को मेरी जिंदगी बर्बाद करने की अनुमती दे रहे हैं.

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 5/10

ब्रिटनी आगे कहती हैं, मुझे अपने पिता से छुटकारा पाना होगा, उनपर कंजरवेटरशिप का दुरुपयोग करने का आरोप लगाना होगा.

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 6/10

बता दें, यह दूसरी बार था, जब ब्रिटनी से सार्वजनिक रूप से कोर्ट को संबोधित किया था. 

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 7/10

पिछली बार पब्लिक को संबोधित करते हुए ब्रिटनी ने कानून व्यवस्था पर भी कटाक्ष किया था. कानून व्यवस्था को उन्होंने अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण बताया था.

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 8/10

ब्रिटनी स्पीयर्स और विवादों का नाता एक लंबे समय से रहा है. नशीली दवाओं का सेवन, मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप ब्रिटनी पर लगाए जा चुके हैं. ऐसे में कानून ने 2008 में ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स को उनके कंजरवेटर के रूप में नियुक्त किया गया था.

ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 9/10

इसके बाद से ही ब्रिटनी और उनके पिता के बीच विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था. ब्रिटनी ने इस कानून के खिलाफ 2014 में पहली बार अपनी आवाज उठाई थी. उन्होंने अपने पिता पर मेंटली हैरस करने तक का आरोप लगा दिया था.

Advertisement
ब्रिटनी स्पीयर्स
  • 10/10

अब ब्रिटनी चाहती हैं कि उन्हें इस कंजरवेटरशिप के कानून से मुक्त किया जाए ताकि वे अपने निजी व आर्थिक फैसले खुद से ले सकें. इसी वजह से वे एक लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ रही हैं. ब्रिटनी के सपोर्ट में उनके कई फैंस भी जुड़ हैं. सोशल मीडिया पर फ्री ब्रिटनी स्पीयर्स नाम की मुहीम भी चलाई जा रही है. 

Advertisement
Advertisement