कान फिल्म फेस्टिवल 2015 के पहले दिन लुपिता नियोंग रेड कारपेट पर गूची की ब्राइट कलर ड्रेस में पहुंची. कान्स की इस फैशन
ब्रिगेड में उन्हें रेड कारपेट क्वीन कहना गलत नहीं होगा.
हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलियन मूर अरमानी प्राइव की फ्रंट कट ड्रेस में कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची.
एक्ट्रेस नाओमी वॉट्स एली क्रिएशन की फैदर ड्रेस में रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस खूबसूरत ड्रेस की पॉकेट्स में
हाथ डाले नाओमी ने कई दिलकश पोज दिए.
चाइनीज एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग एलिगेंट ड्रेस में पहुंची, उनकी मनमोहक ड्रेस पर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं.
कान रेड कारपेट पर कई डिफरेंट लुक की ड्रेसिस देखने को मिलीं. विक्टोरिया सीक्रेट की पूर्व मॉडल कार्ली क्लोस वन साइडिड पेंट
वाली ड्रेस पहने रेड कारपेट पर नजर आईं.
रेड कारपेट पर वरसाचे की ड्रेस पहने डाउटजेन करोइस शानदार लुक में.