होटल डु कैप ईडन - रोक में आयोजित 22वें amfAR Gala इवेंट का आगाज हुआ. कान फेस्टिवल के इस खास समारोह में
कई अदाकाराएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.
ऐश्वर्या राय इस इवेंट पर डिजाइनर एली साब की स्प्रिंग कलेक्शन की गाउन ड्रेस में नजर आईं.
इंटरनेशनल सिलेब्रिटी पेरिस हिल्टन कान फेस्टिवल के इस समारोह में फैदर डिजाइन वाली शीर ड्रेस में पहुंची.
जहेर मुराद की डिजाइनर ड्रेस में चैनल इमान बेहद स्टाइलिश नजर आईं. न्यूड रंग की यह ड्रेस चैनल इमान पर खूब फबी.
अमेरिकन एक्ट्रेस ईवा लॉन्गोरिया ने इस खास मौके के लिए Georges Hobeika creation के स्प्रिंग समर कलेक्शन से इस
ड्रेस को चुना.
पापॅ सिंगर रिटा ओरा की स्टाइल स्टेटमेंट इस इवेंट में उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितना की पहले कई इवेंट्स में दर्ज करवा चुकी
हैं.
केल्विन क्लेन की कलेक्शन में जानी मानी हस्ती केंडल जेनर.
मॉडल कार्ली क्लोस स्ट्रेट ऑफ व्हाइट ड्रेस में इस इवेंट में नजर आईं. साइट कट ड्रेस कार्ली की काया पर खूब फबा.
डाउनजेन करोइस, मेसन मार्टिन मारगिएला (Maison Martin Margiela) की डिजाइनर कलेक्शन में.
मेरिकन डांसर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मॉडल, बिजनेसवुमन डिटा वोन टीस ने क्लेवेज कट ड्रेस के साथ हैवी नेकपीस की स्टाइलिंग
को चुना. इस लुक में वह शानदार नजर आईं.
वरसाचे की ड्रेस में पेट्रा नेमकोवा पोज देती हुईं.
सिएना मिलर ने रालफ लोरेन की डिजाइनर कलेक्शन की इस शिमर ड्रेस को amfAR gala इवेंट के लिए चुना.
इस गाला इवेंट के लिए जर्मन एक्ट्रेस और फैशन मॉडल डियान क्रूगर की ड्रेसिंग सेंस सही मायने में निराशाजनक रही.
फास्ट एंड फ्यूरियस स्टार मिशेल रोड्रिग्ज ने Romona Keveza के गाउन के साथ ज्वैलरी ब्रांड Chopard के नेकपीस में
नजर आईं. उनकी यह लुक बाकई शानदार थी.
एनजीओ ग्रीनपीस की स्पोक्सपर्सन और फ्रेंच मॉडल, सिंगर, सॉन्ग राइटर मैरियन कोटीलार्ड ब्राइट ग्रीन ड्रेस में इस इवेंट में पहंची.
उनका यह इको लवर लुक कुछ खास कमाल का नजर नहीं आया.
डिजाइनर एलेक्जेंडर वाउथियेर की स्प्रिंग 2015 कलेक्शन के गाउन में एड्रियाना लीमा काफी ग्लैमरस नजर आईं.