कान्स 2021 में इस साल बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज शिरकत नहीं कर पाई हैं. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी है. हालांकि हॉलीवुड संग अन्य एक्ट्रेसेज कान्स 2021 के रेड कारपेट पर एकदम हटके लुक्स में नजर आ रही हैं. इन्हीं में रूस की एक्ट्रेस एलेना लेनिना भी शामिल हैं.
एलेना फ्रांस में भी फेमस हैं. कान्स 2021 में एलेना लेनिना को अजीबोगरीब से लेकर आलीशान आउटफिट्स में देखा गया. इसके साथ उन्होंने अपने बालों के साथ जबरदस्त एक्सपेरिमेंट किए. उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एलेना लेनिना के रेड कारपेट लुक्स के चर्चे हर तरफ हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपने सभी लुक्स को शेयर किया है. ऐसे में कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की जा रही है. एलेना जैसे लुक्स को कान्स 2021 में लेकर आई हैं, वैसे अक्सर मेट गाला में दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपा बुलर खोसला ने पिछले हफ्ते कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में रेड कारपेट पर वॉक की. ऐसे में दुनियाभर में दीपा के फैंस ने उनकी तारीफ की. पिछले हफ्ते ही दीपा खोसला ने कान्स से ही मां बनने को लेकर एक बड़ा मैसेज दिया था.
दीपा खोसला अपनी इन तस्वीरों में अपनी कान्स ड्रेस में ब्रेस्ट पम्प लगाए नजर आई थीं. दीपा ने इसी साल अपनी बेटी को जन्म दिया है. ऐसे में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अनगिनत लोगों ने मां के तौर पर उनके निर्णयों को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मां बनने की कोई रूल बुक नहीं होती है. इंसान अपने एक्सपीरियंस से अपने बच्चे को पालना सीखता है.
वहीं ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात करते हुए दीपा ने लिखा, 'मैं अपने बेटी को कब दूध पिलाती हूं और कब नहीं, इस बारे में किसी और को बात करनी जरूरत नहीं है. ब्रेस्टफीडिंग में बहुत सी चीजें मिली होती हैं, यह हर मां के लिए काम नहीं करता है. यह ऐसी चीज है जिसके लिए किसी भी मां को जज नहीं किया जाना चाहिए, ऑफलाइन भी नहीं और ऑनलाइन भी नहीं.'
दीपा ने यह भी कहा कि एक मां बनने का मतलब यह नहीं है कि आप लोगों के टारगेट पर आ जाओ और उनकी बकवास सुनो. बता दें कि दीपा बुलर खोसला नीदरलैंड्स की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.