scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Cannes Film Festival में रशियन मॉडल ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर कहेंगे संभाली कैसे?

नताशा पॉली
  • 1/8

रशियन मॉडल नताशा पॉली ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी बोल्ड एंट्री से सबको चौंका दिया. नताशा पॉली ने तो मानो जैसे खूबसूरती और बोल्डनेस की हद पार कर दी. जिसने भी मॉडल को देखा उसकी नजरें वहीं टिक गईं.  

नताशा पॉली
  • 2/8

नताशा ने रेड कलर की साइड-स्लिट ड्रेस को बहुत ही चार्मिंग तरीके से कैरी किया. देखते ही देखते पॉली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. नताशा की फिट फिगर इस रेड ड्रेस को बेहद ही खूबसूरत तरीके से कॉम्पिलीमेंट कर रही थी. नताशा ने कान्स में प्रीमियर पार्टी के बाद होने वाली पार्टी के लिए इस लुक को कैरी किया था. 

नताशा पॉली
  • 3/8

बता दें कि ऑस्टिन बटलर की फिल्म एल्विस को प्रीमियर करने के लिए चुना गया था. फिल्म की प्रीमियर के बाद एक सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें नताशा पॉली को भी इन्वाइट किया गया था. इस इवेंट में नताशा ने अपनी प्रेसेंस से सबको चौंका दिया था. 

Advertisement
नताशा पॉली
  • 4/8

इसी बीच नताशा को रेड ड्रेस मेमो भी मिला, जो शानदार बैश में था, जिसमें अमेज़ॅनिका का एक डीजे सेट और यूरोविज़न के मेनस्किन भी शामिल था. नताशा के खूबसूरत पैर इस ड्रेस में और निखर कर आ रहे थे. नताशा का व्यक्तित्व इतना शानदार था कि कैमरापर्सन भी उनकी तस्वीरें खींचने से खुद को रोक नहीं पाया. रनवे क्वीन पॉली ने ड्रेस को पेटेंट ब्लैक हील्स के साथ मैच किया था और आउटफिट के साथ वन साइडेड ब्लेज़र को शोस्टॉपर के तौर लटकाया. 

नताशा पॉली
  • 5/8

नताशा पॉली एक रशियन सुपरमॉडल हैं. नताशा का असली नाम Natalya Polevshchikova है. नताशा कई एड फिल्म में अपियर कर चुकी हैं, जिनमें लैनविन, डी-जी, लुई वीटन, रॉबर्टो कैवल्ली और सोनिया रिकील शामिल हैं. वह बालेंसीगा, अलेक्जेंडर मैक्वीन, चैनल, गुच्ची और विक्टोरिया सीक्रेट जैसे ब्रांडों के लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. 

नताशा पॉली
  • 6/8

अपने शार्प चीकबोन्स और आकर्षक फीचर्स के लिए जाने जानी वालीं सुपरमॉडल नताशा छह बार वोग के कवर पर आ चुकी हैं. सुपरमॉडल यूजेनिया वोलोडिना, तातियाना कोविलीना, इंगुना ब्यूटेन उनके क्लोज फ्रेंड्स में से हैं. नताशा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल टैलेंट हंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर की थी. 

नताशा पॉली
  • 7/8

पॉली ने 16 अप्रैल 2011 को सेंट-ट्रोपेज़ में डच व्यापारी पीटर बेकर से शादी रचाई थी. पॉली दो बच्चों की मां हैं, ये आप उनकी फीगर को देख कर अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. 13 मई 2013 को पॉली ने एलेक्जेंड्रा क्रिस्टीना नाम की एक बेटी को जन्म दिया. वहीं अप्रैल 2019 में, उसने एड्रियन ग्रे नाम के एक बेटे को जन्म दिया.

नताशा पॉली
  • 8/8

कान्स में पॉली ने अपने कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया. सोशल मीडिया पर फैन्स पॉली की तस्वीरों को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. सुपरमॉडल नताशा इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं, उनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement