scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन

कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 1/11
कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है. इसलिए यहां अपनी मौजूदगी जताना हर कलाकार के लिए एक बहुत बड़ी बात है. इस फिल्म फेस्टिवल का रेड कारपेट एक ऐसी जगह है जहां आपको तमाम फिल्मी हस्तियां लेटेस्ट और उम्दा फैशन में दिखेंगी. पेश है एक झलक ऐसे फैशनेबल गाउन की जिन पर इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल में सबकी निगाहें ठहर गईं:
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 2/11
ऐश्वर्या राय
राल्फ एंड रॉस्सो के मोनोक्रोमैटिक गाउन में काले और सफेद रंग की ऐसी उम्दा रफल्स थीं कि मानो पहनने वाली 41 साल की ऐश इस दुनिया की लग ही नहीं रहीं थीं. माना जा रहा था कि ऐश का यह लुक पिछले 14 सालों में कान के रेड कारपेट पर सबसे बेहतरीन लुक्स में से एक था. वहां पहुंच ऐश ने कैमरों की तरफ फ्लाइंग किस भी दी.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 3/11
राल्फ एंड रॉस्सो के बेबी पिंक कलर के इस प्रिंटेड गाउन में यह चाइनीज एक्ट्रेस भी सबके आकर्षण का केंद्र बन गई.
Advertisement
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 4/11
केट ब्लांशैत
नीले और बैंगनी रंग के गिल्स के प्रिंटेड गाउन पहने केट ने तो मानो सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अपना हैवी गाउन पहने जब वो रेड कारपेट की सीढ़ियां चढ़ रहीं थीं, तो ऐसा लग रहा था मानो कोई राज्य जीतकर आई हों.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 5/11
शेरिल फर्नांडेज- वर्सीनि
राल्फ एंड रॉस्सो के गाउन में शेरिल किसी शोस्टॉपर से कम नहीं लग रहीं थीं. घुटने से काफी ऊपर तक की स्लिट, मैचिंग फुटवियर और अपने चमकीले गाउन में उन्हें काफी पसंद किया गया.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 6/11
डायेन क्रुगर
चांदी के रंग में बने स्पेशल डिजाइनर प्राडा के इस गाउन का कोई मुकाबला नजर नहीं आया.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 7/11
शनेल इमाम
जुहैर मुराद के न्यूड ट्यूल गाउन में सफेद रंग का फ्लोरल पैटर्न इस मॉडल पर खासा जंच रहा था.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 8/11
केंदाल जेनर
केल्विन क्लीन के इस मोव कलर के गाउन में जेनर ने अपने फैन्स के होश ही उड़ा दिए.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 9/11
ली बिंगबिंग
इस पॉपुलर सेलिब्रिटी ने भी जुहैर मुराद का सिल्वर कलर का गाउन पहन था. अपने पहनावे से बिलकुल ग्रीक देवी लग रही बिंगबिंग को कई लोगों ने 'बेस्ट ड्रेस्ड' बताया.
Advertisement
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 10/11
सोनम कपूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए फेमस सोनम नीले रंग के राल्फ एंड रॉस्सो गाउन में दिखीं. अपने गाउन को मैच करते उन्होंने ज्यूसेप्पे जनोती के सैंडल्स और मैचिंग ईअररिंग्स भी पहने थे. उस पर सुर्ख लाल लिपस्टिक ने तो मानो सोनम को एक अप्सरा ही बना दिया.
कान फिल्म फेस्टिवल में देखे गए ये खूबसूरत गाउन
  • 11/11
टोनी गार्न
सोफी थिआलेट के गहरे नीले रंग के स्लिंकी गाउन में टोनी पर लोगों की ऐसी निगाहें ठहरीं कि उनके कैमरों की फ्लैश बंद होने का नाम ही नहीं ले रही थीं.
Advertisement
Advertisement