scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कार्डी बी ने कराया शूट, शेयर की न्यूड तस्वीरें

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 1/9

फोटो में दोनों व्हाइट आउटफ‍िट्स पहने हुए हैं. कल्चर को अपनी मां कार्डी का बेबी बंप छूते देखा जा सकता है. इस फोटो में मां-बेटी और आने वाले बच्चे के खूबसूरत भाव को समझा जा सकता है. 
 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 2/9

हॉलीवुड रैपर कार्डी बी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. BET अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस के दौरान कार्डी और उनके हसबेंड ऑफसेट ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद कार्डी ने मैटरन‍िटी फोटोशूट से बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. अब उन्होंने बेटी कल्चर कियारी के साथ एक और खूबसूरत फोटो शेयर की है. 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 3/9

कार्डी ने फोटो के साथ लिखा- 'मुझे पता है कि ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार और बहुत लड़ाई करेंगे, दोनों में 3 साल का अंतर है...बिल्कुल मेरे और हेनरी जैसा. पर एक बात और है कि ये हमेशा एक दूसरे का साथ देंगे.'
 

Advertisement
कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 4/9

इसके अलावा कार्डी बी ने ऑफसेट के साथ भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी न्यूड फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'हमने एक-दूसरे की बात सुनी, प्रार्थना की और फिर ऊपरवाले ने हमें और हमारे पर‍िवार को यह आशीर्वाद दिया.'
 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 5/9

'हमारा घर में बहुत अच्छा और व्यस्त माहौल है. पर हम तैयार हैं और खुश हैं. आप सभी को शुभकामनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद.'  इससे पहले कार्डी बी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की एक बेहद बोल्ड तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 6/9

कार्डी बी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का खुलासा लाइव टीवी के दौरान किया था. अब उनकी 3 साल की बेटी कल्चर कियारी है. कार्डी बी के पति ऑफसेट भी बहुत खुश हैं. उन्होंने पत्नी कार्डी के साथ एक फोटो शेयर की है. उनकी इस तस्वीर पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 7/9

कार्डी बी और ऑफसेट ने 20 सितम्बर 2017 को शादी की थी. शादी के एक साल कार्डी बी ने बेटी कल्चर कियारी को जन्म दिया. कार्डी बी और ऑफसेट का रिश्ता काफी उतार-चढाव से भरा रहा. 2018 में कार्डी ने हसबेंड पर चीट करने का आरोप लगाया था. दोनों अलग हो गए थे. 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 8/9

कुछ समय बाद दोनों वापस साथ आ गए. लेक‍िन साथ आने के बाजवूद जब कार्डी बी को ऑफसेट के साथ अपना रिश्ता ठीक नहीं लगा तो उन्होंने सितंबर 2020 में कोर्ट में ऑफसेट से तलाक की अर्जी डाल दी थी. पर नवंबर में कार्डी ने ये अर्जी वापस ले ली. 

कार्डी बी प्रेग्नेंसी
  • 9/9

Photos: @cardib_official & Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement