scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हॉलीवुड रैपर कार्डी बी हैं प्रेग्नेंट, न्यूड फोटो शेयर करके किया खुलासा

कार्डी बी
  • 1/10

हॉलीवुड रैपर कार्डी बी अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. कार्डी बी ने रविवार को BET अवॉर्ड्स में अपनी परफॉरमेंस के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट कर इस बारे में खुलासा किया. कार्डी से जुड़ी इस खुशखबरी को देखकर सभी चौंका गए थे और बेहद खुश भी हुए. 

कार्डी बी
  • 2/10

Migos के साथ परफॉर्म करते हुए कार्डी बी ने अपनी बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक बेहद बोल्ड तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. इसमें भी कार्डी बी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

(फोटो में - कार्डी बी और उनके पति ऑफसेट) 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Cardi B (@iamcardib)

कार्डी बी
  • 3/10

यह पहली बार नहीं है जब कार्डी बी ने अपने प्रेग्नेंसी का खुलासा टीवी पर लाइव किया हो. इससे पहले उनकी बेटी कल्चर किआरी के साथ प्रेग्नेंट होने का खुलासा कार्डी बी ने सैटरडे नाईट लाइव शो में किया था. अब कार्डी बी की बेटी कल्चर 3 साल की हो गई हैं.  

Advertisement
कार्डी बी
  • 4/10

कार्डी बी के पति ऑफसेट भी दूसरी बार पिता बनने को लेकर खुश हैं. कार्डी बी के बाद ऑफसेट ने भी रैपर के साथ एक फोटो शेयर की. कार्डी बी और ऑफसेट को दूसरे बच्चे के लिए बधाईयां दी जा रही हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by OFFSET (@offsetyrn)

कार्डी बी
  • 5/10

बता दें कि कार्डी बी ने 20 सितम्बर 2017 को ऑफसेट संग शादी की थी. शादी के एक साल होने के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया था जब वह अपनी बेटी कल्चर किआरी के साथ प्रेग्नेंट थीं. 

कार्डी बी
  • 6/10

कार्डी बी और ऑफसेट का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है. दोनों की चार साल की शादी में काफी विवाद हुए हैं. कार्डी बी ने 2018 में पति ऑफसेट पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. 

कार्डी बी
  • 7/10

बाद में कार्डी और ऑफसेट ने अपने रिश्ते पर काम किया और एक बार फिर साथ आए. इसके बाद जब कार्डी से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने सितम्बर 2020 में ऑफसेट से तलाक लेने का फैसला किया और कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी. 

कार्डी बी
  • 8/10

हालांकि बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने नवंबर 2020 में तलाक की अर्जी को वापस ले लिया था. ऑफसेट के साथ दोबारा आने के बाद कार्डी ने एक इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि वह ऐसी ही सनकी महिला हैं. जैसे वह सोशल मीडिया पर लोगों से बहस करती हैं वैसे ही अपने पति से भी करती हैं. 

कार्डी बी
  • 9/10

कार्डी ने कहा यह भी कहा था कि एक दिन वह खुश होती हैं और अगले दिन परेशान. ऑफसेट को लेकर उन्होंने कहा था, 'मैं उसे मिस करने लगी थी. मुश्किल होता है अपने दोस्त से बात ना करना और सेक्स ना कर पाना.'

Advertisement
कार्डी बी
  • 10/10

फोटो सोर्स: कार्डी बी और ऑफसेट ऑफिशियल इंस्टग्राम

Advertisement
Advertisement