MTV VMA 2021 में कई अजीब लुक्स देखने को मिले, जिन्होंने फैंस और अन्य लोगों को हंसने का मौका दिया. साथ ही उन्हें काफी चौंका भी दिया. हम बता रहे हैं उन लुक्स के बारे में.
सिंगर Doja Cat ने शो में कई अवतार अपनाए थे. इस वाले में वह अपनी कुर्सी अपनी सिर पर लिये नजर आईं. Doja ने स्टेज पर आकर अपनी कुर्सी नीचे रखी और फिर उसपर बैठ गई थीं. उनका यह लुक बेहद अजीब था.
अमेरिकन म्यूजिक आर्टिस्ट Flo Milli ने यह सिल्वर शाइनिंग ड्रेस पहनी थी. Flo ने इसे काफी अच्छे से फ्लॉन्ट किया, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे थे जिन्होंने इसे अजीब बताया.
Doja Cat के दूसरे लुक की बात करें तो वह चिकन फीट वाले हील्स पहने भी नजर आईं. इन हील्स की शेप किसी मुर्गी के पंजों जैसी थी, इसे देखकर लोग हैरान थे. Doja Cat ने VMA 2021 में अजीब लुक्स का भंडार खड़ा कर दिया था.
Doja Cat स्टेज पर कैटरपिलर बनकर भी पहुंचीं. उन्होंने इस बात को कूल बताया. जाहिर बात है कि इंटरनेट पर Doja Cat के सभी लुक्स धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं और हर तरफ उनके अजीब लुक्स के ही चर्चे हो रहे हैं.
सिंगर Kacey Musgraves ने इस बेहद अजीब हेड गियर को पहनकर MTV VMAs 2021 के रेड कारपेट पर शिरकत की. उनका यह अजीब लुक चर्चा में बना हुआ है और इस अवॉर्ड शो के सबसे बेकार लुक्स में गिना जा रहा है.
जर्मन सिंगर Kim Petras MTV VMAs 2021 के रेड कारपेट पर इस लुक में उतरी थीं. उनकी ड्रेस और फेस मास्क के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. सभी इस लुक को अजीब बता रहे हैं. तो कुछ उनकी तुलना किम कार्दाशियां के Balenciaga वाले लुक से कर रहे हैं.
रैपर Lil Nas X एक बार फिर अपनी अजब-गजब अंदाज में नजर आए. जहां उन्होंने रेड कारपेट पर लैवेंडर कलर का ड्रेस पहना था, वहीं वह MTV VMAs 2021 के स्टेज पर इस पिंक आउटफिट में दिखे.