सुपरमॉडल क्रिसी टाइगन और उनके पति जॉन लिजेंड ने Dujour मैगजीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है.
क्रिसी अपने पति जॉन से तीन-चार बच्चे होने के बाद कई और बच्चे गोद लेना चाहती हैं.
क्रिसी और जॉन इंटरनेशनल सिलेब्रिटी एंजलिना जॉली और ब्रैड पिट की तरह अपना परिवार बढ़ाना चाहते हैं.
जाने माने पॉप सिंगर जॉन का कहना है कि मुझे इस बात की परवाह नहीं कि बेटा हो या बेटी. मैं एक एथलीट नहीं हूं जो कि एक बेबी बॉय के लिए उचित है, हां लेकिन मैं एक म्यूजिशियन हूं, इसलिए एक बेटी का अच्छा पिता बन सकता हूं.
29 साल की इस ब्यूटी क्रिसी ने कहा, 'मैं बहुत से बच्चे चाहती हूं, अपने तीन चार और फिर कई सारे गोद लूंगी. असल में मैं जीवन भर प्रेग्नेट रहना चाहती हूं.
क्रिसी टाइगन और जॉन लिजेंड साल 2013 में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे.
Dujour मैगजीन के लिए क्रिसी टाइगन ने जॉन लिजेंड के साथ कई बोल्ड शॉट्स दिए हैं.
क्रिसी टाइगन ने Dujour मैगजीन के लिए कई न्यूड शॉट्स भी दिए हैं.