Anne Hathaway's Nipple Situation
अभिनेत्री एनी हैथवे की पिंक ड्रेस इस बार चर्चा में रही. ट्विटर में भी ड्रेस को लेकर कई तरह की बातें हुईं.
Jennifer Lawrence's Big Fall
जेनीफर लॉरेंस ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता. लेकिन उसे लेने के लिए जब वो स्टेज पर जाने लगीं तो उनकी खूबसूरत ड्रेस ने उन्हें गिरा दिया.
Kristen Stewart's Weird Accessory
बैसाखियों के सहारे रेड कार्पेट पर कुछ यूं पहुंची क्रिस्टेन स्टीवार्ट.
The Child Star
नौ साल की बाल कलाकार क्वेनजेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी के लिए नामांकित किया गया था. इस श्रेणी में नामांकित होने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री है.
The First Lady Appearance
मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस से सैटालाइट के जरिये बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड दिया.
Ben Affleck's (Weepy) Speech
मिशेल ओबामा के हाथों बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड बेन एफलेक को मिला. अवॉर्ड मिलते ही बेन भावुक हो गए.
An Ode to Chests
सेथ मैकफारलेन ने ऑस्कर के शुभारंभ में गाना गाया.
The Speech Chomper
अवॉर्ड लेने के बाद थैंक्यू स्पीच में लगने वाले समय को बचाने के लिए जॉ का थीम सॉन्ग जोर से बजा दिया गया था.