scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...

ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 1/19

कॉस्‍मोपॉलीटन की एडिटर नंदिनी भल्‍ला ने ऑस्‍कर में सबसे यादगार स्‍टाइल की सूची तैयार की.

ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 2/19
एंजेलीना जोली: 2012 के ऑस्‍कर रेड कार्पेट में एंजेलीना ने वर्साचे का ब्‍लैक थाई-कट गाउन पहना था. उनका यह थाई-कट स्‍टाइल सुर्खियों में रहा.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 3/19
चार्लिज थेरन: 2004 में चार्लिज गूची का गाउन पहना था. गुजरे हॉलीवुड के स्‍टाल के साथ वह रेड कार्पेट पर चली.
Advertisement
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 4/19
चेर: 1986,  जब रेड कार्पेट की बात आती है तो चेर अपने स्‍टाइल का खास ख्‍याल रखती हैं. यह काली ड्रेस डिजाइनर बॉब मैके ने तैयार की थी. इस टू पीस ड्रेस के साथ बॉब ने पंख वाला एक सिर का ताज भी तैयार किया था. चेर का यह स्‍टाइल 1986 के ऑस्‍कर में सभी की नजरों में रहा था.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 5/19
ग्‍वेनेथ पैल्‍ट्रो: 1999 के ऑस्‍कर रेड कारपेट में जहां कुछ समीक्षक ग्‍वेनेथ के पिंक साटिन रॉल्‍फ लॉरेन गाउन के चुनाव से खुश नहीं थे, वहीं ग्‍वेनेथ ने पिंक को रेड कारपेट का ट्रेंड बनाया.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 6/19

जेनीफर लोपेज: 2003 में जेनीफर ने सौम्‍य मेकअप के साथ वैलेंटीनो का वन-शोल्‍डर गाउन पहना था.

ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 7/19
हैले बेरी: 2002 में ऐली साब की खास ड्रेस ने हैले के खूबसूरत फिगर को माना, इसकी खास एम्‍ब्रॉयड्री आकर्षण का केंद्र बनीं.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 8/19
जूलिया रॉबटर्स: 2001 के ऑस्‍कर में जूलिया ने सबको 1982 के वक्‍त के स्‍टाइल से सबको आश्‍चर्यचकित कर दिया था. जूलिया ने विंटेज वैलेंटीनो गाउन पहना था. उस समय विंटेज कूल को जूलिया फिर फैशन में ले आईं.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 9/19
किम बेसिनगर: 1990 के ऑस्‍कर में किम ने अपने लिए खुद साटिन का व्‍हाइट गाउन डिजाइन किया था. इस गाउन में एक साइड ही बाजू थी, यह बहुत रोचक और यादगार लुक था.
Advertisement
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 10/19
मिशेल विलियम्‍स: 2006 में मिशेल ने वेरा वैंग कैनरी येलो गाउन पहना था. इस ड्रेस के लिए मिशेल की बहुत तारीफ हुई थी, यही नहीं इसे ऑस्‍कर रेड कार्पेट की आइकॉनिक ड्रेस मानी गई.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 11/19
मिला क्‍यूनिस: 2011 के रेड कार्पेट में केट का लैवेंडर शिफॉन एली साब का गाउन सबको बहुत पसंद आया.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 12/19
रेने जेलवेगर: ऑस्‍कर 2001 में ब्रिजेट जॉन डायरी के लिए रेने ने 35 किलो वजन घटाया था. रेने इस पीले रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 13/19
सारा जेसिका पार्कर: 2009 में सारा ने राजकुमारी की तरह क्रिस्‍टीयन डियोर का व्‍हाइट गाउन पहना था.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 14/19
उमा थरमन: 2004 में उमा ने कॉटूर क्रिस्‍टीयन ल‍ैक्रिक्‍स गाउन पहना था. उन्‍हें तब स्विस मिस के नाम से भी पुकारा गया. कुछ समय बाद उमा ने कहा कि उनकी ड्रेस बेहद खूबसूरत थी लेकिन उन्‍होंने ड्रेस को गलत पहना था.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 15/19
डियाने किटोन: 2004 में डियाने ने मल्‍टी पीस सूट पहना था.
Advertisement
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 16/19
शैरन स्‍टान: 1996 में शैरन ने चारकोल ग्रे टी के साथ वैलेंटीनो ट्रम्‍फेट स्‍कर्ट पहना था. उनका यह स्‍टाइल आज भी याद किया जाता है.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 17/19
केट ब्‍लैनहेट: 2011 में ऑस्‍कर विजेता केट ने गिवेंची कॉटूर गाउन पहना था. इस ड्रेस के लिए केट को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 18/19
सेलीन डियोन: फ्रेंच गायिका सेलीन ने क्रिस्‍टीन डियोर ड्रेस को उल्‍टा पहना था. उन्‍होंने रेड कार्पेट पर इस तर‍ह का रिस्‍क लिया लेकिन यह स्‍टाइल चर्चा में रहा.
ऑस्‍कर समारोह के यादगार स्‍टाइल...
  • 19/19
निकोल किडमैन: 1997 में निकोल ने गोल्‍डन रंग का क्रिस्‍टीन डिओर ड्रेस पहना था. ड्रेस की एम्‍ब्रॉयड्री पर सबकी नजर टिक गई थी.
Advertisement
Advertisement