scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 1/28
कॉस्‍मोपॉलीटन की नजर से ऑस्‍कर 2013 के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस...
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 2/28
Naomi Watts in Giorgio Armani
नओमी वॉट्स इस ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं. हेयर स्‍टाइल और मेकअप का मिश्रण नओमी की खूबसूरती को और बढ़ा दे रहा है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 3/28
Zoe Saldana in Alexis Mabille Couture
इस सफेद गाउन में क्‍लासिक और वेस्‍टर्न लुक दोनों नजर आ रहा है. जोए इस ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं.
Advertisement
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 4/28
Jessica Chastain in Armani
इस अरमानी ड्रेस में जेसिका अपनी उम्र से काफी कम नजर आ रही हैं. जब इस लिबास में जेसिका रेड कारपेट पर आईं तो सभी की निगाहें एक बार उन्‍हीं पर जा टिकी.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 5/28

Kerry Washington in Miu Miu
इस परिधान में केरी पूर्ण रूप से किसी परी से कम नहीं नजर आ रही हैं. अब चाहे उनके मेकअप को ले लिया जाए, या फिर उनके हेयर स्‍टाइल को ले लिया जाए सभी में वह नंबर वन ही लग रही हैं.

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 6/28

Amy Adams in Oscar de la Renta
इस लिबास में एमी एडम्‍स किसी राजकुमारी से कम नहीं नजर आ रही हैं. फिल्‍म 'द मास्टर' के लिए सहायक कलाकार की श्रेणी में नामांकित एमी एडम्स अपने ख़ूबसूरत पोशाक में देखी जा सकती हैं.

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 7/28
Jennifer Lawrence in Dior Haute Couture
इस साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली जेनिफर लॉरेंस की इस ड्रेस को टॉप श्रेणी में रखा गया है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 8/28

Jennifer Garner in Gucci
बेन एफलेक के ‘आरगो’ को अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है. ऐफलेक पुरस्कार लेने के लिए जब मंच पर आए तो धन्यवाद अदा करते हुए उनकी आवाज भरभरा गई, खासतौर से जब उन्होंने अपनी पत्नी जेनिफर गार्नर का धन्यवाद अदा किया.

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 9/28
Anne Hathaway In Prada
एनी हैथवे को 85वें ऑस्‍कर में बेस्‍ट स्‍पोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला है, लेकिन यह अवार्ड पाने के बावजूद वह अपने आपको अभी तक एक स्‍ट्रगलिंग एक्‍ट्रेस ही मानती हैं.
Advertisement
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 10/28
Jane Fonda in Versace
हॉलीवुड की सीनियर अदाकारा जेन फोंडा इस ड्रेस में अपनी उम्र को छुपाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाईं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 11/28
Nicole Kidman in L'Wren Scott
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन इस ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं खासतौर पर उनके नजर आ रहे हसीन कंधे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 12/28
Halle Berry in Versace
हॉलीवुड अभिनेत्री हेले बेरी की इस लंबे गाउन को देखकर बॉन्‍ड गर्ल की याद ताजा हो जाती है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 13/28
Jennifer Aniston in Valentino
जेनिफर इस लाल लिबास में किसी कातिन हसीना से कम नहीं नजर आ रही हैं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 14/28
Catherine Zeta Jones in Zuhair Murad
ऑस्कर समारोह में अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोन्स ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी लेकिन उनकी यह ड्रेस कुछ बातें को खुद ही बयां कर रही है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 15/28
Stacy Keibler in Naeem Khan
भारतीय डिजायनर नईम खान की इस ड्रेस में स्‍टेसी काफी हसीन लग रही हैं.
Advertisement
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 16/28

Renee Zellweger in Carolina Herrera
हॉलीवुड अभिनेत्री रेनी जेलवेगर की इस सुनहरी ड्रेस अपने आप में ही सारी कहानी बयां कर रही हैं. किसी भी बड़े समारोह के लिए यह ड्रेस या फिर हेयर स्‍टाइल को हम परफेक्‍ट नहीं कह सकते हैं.

'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 17/28
Amanda Seyfried in Alexander Mcqueen
मेकअप और हेयर स्‍टाइल तो लाजवाब है लेकिन इस ड्रेस को हम साधारण ही कह सकते हैं. दुआ करते हैं क‍ि आगे से यह हसीना ड्रेस के कलर पर ध्‍यान देंगी.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 18/28
Melissa McCarthy in David Miester
इस ड्रेस को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इन पर यह काफी फब रही है. अब हम सारी बातें तो नहीं कह सकते हैं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 19/28
Kristen Stewart in Reem Acra
शायद क्रिस्टेन स्टीवर्ट इस गाउन में खुद को अनकर्म्‍फट महसूस कर रही हैं (लेकिन उनका गाउन काफी लाजवाब है).
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 20/28
Kelly Rowland in Donna Karan Atelier
अब इस ड्रेस को देखकर आप ही बताएं क्‍या कहेंगे. ये अपने पैरों का प्रदर्शन जिस तरह से कर रही हैं उसके अनुसार यह ड्रेस उन पर नहीं मैच कर रहा है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 21/28
Jennifer Hudson in Roberto Cavalli Couture
इस ड्रेस में जेनिफर काफी सेक्‍सी और हसीन लग रही हैं.
Advertisement
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 22/28
Charlize Theron in Dior Haute Couture
साउथ अफ्रीकन एक्‍ट्रेस चार्लिज के इस ड्रेस का कोई मुकाबला नहीं है. इस गाउन में वह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 23/28
Adele in Jenny Packham
इस भारी भरकम ड्रेस में इस हसीना को खूबसूरती कुछ खास नहीं लग रही है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 24/28
Sandra Bullock in Elie Saab
ऑस्‍कर अवार्ड से सम्‍मानित होने वाली सैन्‍ड्रा बुलॉक की यह ड्रेस अपने आप में ही सारी कहानी बयां कर रही है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 25/28
Salma Hayek in Alexander McQueen
सलमा हायक की यह ड्रेस काफी बातें बताने में सक्षम हैं लेकिन सलमा किसी बड़े कॉस्‍ट्यूम की तरह नजर आ रही हैं.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 26/28
Reese Witherspoon in Louis Vuitton
ब्‍लू कलर के ड्रेस वाकई काफी आकर्षक होते हैं लेकिन उसे सही ढ़ंग से पहना गया हो तब. अब इस ड्रेस के बारे में शायद ही कुछ कहने की जरुरत है.
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 27/28
Sally Field in vintage Valentino
भले ही आपको सुनकर अटपटा लगे लेकिन सैली फिल्ड
 इस लिबास में किसी ट्रेन की तरह लग रही हैं.
Advertisement
'ऑस्‍कर 2013' के खूबसूरत और बदसूरत ड्रेस
  • 28/28
Helent Hunt in H&M
सही कहा जाए तो हंट ने लंबे गाउन को अपनी बॉडी पर काफी सही तरीके से मैनेज किया है लेकिन वह इसमें कितना सफल हो पाई हैं यह किसी से छुपा नहीं है.
Advertisement
Advertisement