हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा सालों से अपने लुक्स से फैंस के होश उड़ाती आ रही हैं. लेडी गागा को इस बार क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2022 में देखा गया. इस अवॉर्ड शो में लेडी गागा का लुक देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए थे.
लेडी गागा ने इस अवॉर्ड शो के लिए बेहद रिस्की गाउन को चुना था. गोल्डन कलर के खूबसूरत कट आउट गाउन में लेडी गागा रेड कारपेट पर उतरीं. इस गाउन में उनकी क्लीवेज साफ दिख रही थी. गागा के इस गाउन की नेकलाइन लगभग उनके नेवल तक जा रही थी. इस गाउन की स्लीव्स ब्लैक लेस से बनी थी.
इससे पहले लेडी गागा को ब्रिटिश अवॉर्ड शो बाफ्टा 2022 के रेड कारपेट पर देखा गया था. यहां उन्होंने एमरल्ड ग्रीन कलर का डीप नेकलाइन वाला खूबसूरत गाउन पहना था. हालांकि उनके गोल्डन गाउन के चर्चे हर तरफ ज्यादा हो रहे हैं.
गागा ने अपने गोल्डन गाउन के साथ सूटेबल मेकअप किया था. उन्होंने आंखों पर गोल्डन आई शैडो और ड्रामैटिक स्टाइल में आई लाइनर और मस्कारा लगाया था. होठों पर उन्होंने पिंक कलर का लिप ग्लॉस लगाया था. वहीं कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने थे.
लेडी गागा के अलावा एक्ट्रेस Hannah Waddingham भी इस अवॉर्ड फंक्शन में छाई रहीं. ब्लैक टॉप और लाइम ग्रीन कलर की स्कर्ट में Hannah का लुक देखने लायक था. Hannah के टॉप की नेकलाइन भी काफी डीप थी. लेकिन उनके लुक के साथ एक और चीज थी जिसने सभी के होश उड़ा दिए.
Hannah Waddingham को यहां अपनी को-स्टार Juno Temple को Kiss करते देखा गया. Hannah और Juno साथ में टीवी सीरीज टेड लासो में नजर आई हैं. दोनों की यह फ्रेंडली Kiss काफी चौंकाने वाली थी.
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2022 में हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. विल यहां ब्राउन कलर के पैंट सूट में जबरदस्त लग रहे थे.