अमेरिकी एक्ट्रेस अमांडा सेफ्राइड पर्दे पर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी मासूमियत के लिए भी जानी जाती हैं. महज 11 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली अमांडा का जन्म 3 दिसंबर 1985 को पेंसिलवेनिया में हुआ.
अमांडा के पिता जैक सेफ्राइड पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं, जबकि मां एन एक थेरेपिस्ट. उनकी बड़ी बहन जेनिफर एक म्यूजिशियन है.
साल 2004 में फिल्म 'मीन गर्ल्स' से सिनेमाई पर्दे पर बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली अमांडा को 'नाइन लाइव्स', 'अल्फा डॉग' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए सराहा गया.
अमांडा एचबीओ और यूपीएन टीवी समेत कई अन्य चैनल के लिए टीवी सीरीज का हिस्सा बन चुकी हैं. इसमें टीवी सीरीज 'बिग लव' खूब चर्चित है.
साल 2008 में आई हॉरर फिल्म 'जेनिफर्स बॉडी' के लिए अमांडा सेफ्राइड खूब चर्चा में रहीं. उनकी सफल फिल्मों में 'लेटर टू जूलियट' भी शामिल है.
कई अवॉर्ड से सम्मानित अमांडा को प्रतिष्ठित 'फोर्ब्स' मैगजीन ने साल 2010 के '17 स्टार्स टू वॉच' सूची में शामिल किया. 'पीपुल' मैगजीन ने उन्हें 2009 में सबसे खूबसूरत चेहरे की सूची में चौथे स्थान पर रखा.
अमांडा खुले तौर पर यह स्वीकार चुकी हैं कि वह पेनिक अटैक से पीड़ित हैं और इसलिए चाहकर भी कभी थिएटर का हिस्सा नहीं बन पाईं. साल 2013 में पॉर्न वर्ल्ड की पहली एक्ट्रेस लिंडा लवलेस पर बनी बायोपिक 'लवलेस' में अमांडा ने लीड रोल प्ले किया.
कॉमेडी, हॉरर, बयोपिक और टीवी सीरीज के अलावा अमांडा 2012 में बनी म्यूजिकल फिल्म 'लेस मिजरेबल' में भी नजर आ चुकी हैं. अपने निजी जीवन में अमांडा इन दिनों अमेरिकी एक्टर जस्टिन लॉन्ग को डेट कर रही हैं.