हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डिमी लोवाटो ने साल 2018 में अपने ड्रग ओवरडोज के बारे में बात की है. डिमी ने खुलासा किया कि अपने ओवरडोज एपिसोड के दौरान वह मौत के बहुत करीब थीं. साल 2018 में डिमी को उनके लॉस एंजलिस स्थित अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इस बारे में बात करते हुए डिमी ने बताया, ''मुझे तीन स्ट्रोक आए थे. मुझे हार्ट अटैक आया था. मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था मेरे पास जीने के लिए 5 से 10 मिनट ही और हैं.'' डिमी की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसमें आप उनकी जिंदगी की कहानी देखेंगे.
ट्रेलर में डिमी कहती हैं कि उनके ड्रग ओवरडोज ने उन्हें ब्रेन डैमेज के साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, ''मुझे अभी भी इस बात का असर दिखाई देता है.'' डिमी ने बताया, ''मैं कार ड्राइव नहीं करती हूं क्योंकि मेरे विजन ब्लैक स्पॉट्स हैं. और मुझे पिछले लम्बे समय से पढ़ने में दिक्कत आ रही है.''
डिमी ने कहा, ''जब मैंने दोबारा किताब को पढ़ना शुरू किया था तो वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि मैं धुंधला दिखने के दो महीने बाद ऐसा कर पा रही थी. मैंने बहुत दिक्कतों का सामना किया है और मुझे लगता है कि यह बातें मुझे याद दिलाने के लिए हैं कि अगर मैं दोबारा भटकी तो मेरे साथ क्या होगा.''
उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे खुश हैं. डिमी ने बताया, ''मैं आभारी हूं इन बातों की जिनकी वजह से मुझे यह याद रहता है. लेकिन मैं इस बात से भी खुश हूं कि मुझे रिहैब में ज्यादा नहीं रहना पड़ा. रिहैब इमोशनल साइड में आया.''
डिमी लोवाटो के मुताबिक वह अपने ओवरडोज के बारे में कुछ भी बदलना नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा, ''जो भी वो इसलिए हुआ ताकि मैं वो सीख सकूं जो मैंने सीखा है.'' उन्होंने कहा, ''यह एक दर्दनाक सफर था.''