scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने खरीदा 207 करोड़ का मैंशन, देख तस्वीरें

ड्वेन जॉनसन
  • 1/8

हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक दुनियभर में फेमस हैं. अपने रेसलिंग करियर से आगे बढ़कर ड्वेन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, इसके अलावा वह अलग-अलग तरह के बिजनेस के मालिक भी बने. आज ड्वेन जॉनसन के पास करोड़ों की सम्पत्ति है. ऐसे में उनका एक आलीशान घर होना होता बनता है. 

ड्वेन जॉनसन
  • 2/8

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्वेन जॉनसन ने बेवर्ली हिल्स में एक नया और आलीशान मैंशन खरीदा है. इस नए मैंशन को खरीदने के लिए ड्वेन ने 27.8 मिलियन डॉलर्स यानी 207 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबरों के मुताबिक, ड्वेन जॉनसन का का ये घर पहाड़ों के बीच है. 

ड्वेन जॉनसन
  • 3/8

इस खूबसूरत मैंशन को ड्वेन जॉनसन ने सेलिब्रिटी Paul Reiser से खरीदा है. इससे पहले इस मैंशन के मालिक रॉकर Alex Van Halen थे, जिन्होंने साल 1993 में इस मैंशन को बनवाया था. इसी के साथ ड्वेन के पड़ोस में एक्टर डेंजेल वाशिंगटन, सोफिया वेरगारा और एडी मर्फी शामिल हो गए हैं. 

Advertisement
ड्वेन जॉनसन
  • 4/8

खबर है कि यह Mediterranean स्टाइल में बना मैंशन 2500 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है, जिसमें प्रॉपर्टी के साथ-साथ एक गेस्ट हाउस भी शामिल है. ये एक कम्पलीट रिजॉर्ट है, जिसमें टेनिस कोर्ट से लेकर दो स्विमिंग पूल, एक फुल साइज बेसबॉल डायमंड, दर्जनों ऑलिव के पेड़, एक लिफ्ट, मूवी थिएटर, म्यूजिक स्टूडियो और जिम शामिल है.

ड्वेन जॉनसन
  • 5/8

बात दें कि कैलिफोर्निया के बाहर जॉर्जिया के पाउडर स्प्रिंग्स में ड्वेन जॉनसन के पास 46 एकड़ का एक घर है. इसे उन्होंने नवंबर 2019 में खरीदा था. 

ड्वेन जॉनसन
  • 6/8

पिछले हफ्ते ड्वेन ने अमेरिकन के राष्ट्रपति बनने में दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने फोटो शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि अगर द रॉक राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होते हैं तो लगभग 46 प्रतिशत जनता उन्हें वोट देगी. उन्होंने लिखा था कि ऐसा करना उनका सौभग्य होगा.

ड्वेन जॉनसन
  • 7/8

ड्वेन जॉन को फास्ट एंड द फ्यूरियस, हॉब्स एंड शॉ, रैमपेज, जुमानजी: वेलकम टू द जंगल और बेवॉच में देखा जा चुका है. इसके अलावा वह एनिमेटेड फिल्म मोआना में भी काम कर चुके हैं. 

ड्वेन जॉनसन
  • 8/8
Advertisement
Advertisement