अभिनेत्री एमा वाटसन हाल ही में एक फिल्म के प्रीमियर के मौके पर 'वार्डरोब मालफंक्शन' का शिकार हो गईं. एमा की ड्रेस साइड से थोड़ी खिसक गई और वहां मौजूद कैमरों का फोकस एक खास प्वाइंट पर जा टिका.
22 वर्षीया अभिनेत्री एमा वाटसन फिल्म के प्रीमियर के मौके पर लॉस एंजिल्स में थीं. प्रीमियर में उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहन रखा था.
रेड कार्पेट पर चलते वक्त एमा की ड्रेस अचानक किनारे की ओर से थोड़ी खिसक गई, लेकिन उन्होंने तुरंत स्थिति बिगड़ने से बचा ली.
प्रीमियर के मौके पर एमा वाटसन ने लाल लिप्सटिक लगा रखा था.
'हैरी पॉटर' के बाद एमा वाटसन पहली बार किसी फिल्म में बड़ी भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म 'हैरी पॉटर' को याद करते हुए एमा वाटसन ने कहा कि वह सचमुच एक दूसरी विस्मयकारी दुनिया जैसी थी.