एमी शूमर अपनी Real family संग गेम्स ऑफ थ्रोन्स की कास्ट के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए.
एक्ट्रेस मेसी विलियम अपने गेम्स ऑफ थ्रॉन्स में ऑनस्क्रीन अवतार से इस अवॉर्ड समारोह में बिलकुल हट के नजर आईं.
एक्ट्रेस सोफिया बेरगारा अवॉर्ड समारोह के दौरान पॉपकोर्न का लुत्फ उठाती हुईं.
जानी मानी प्रेजैंटर पद्मा लक्षमी ने अवॉर्ड समारोह के लिए तैयारी की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
एमी शूमर को पता था कि इस अवॉर्ड इवेंट के जश्न की शाम देर रात चलेगी इसलिए उन्होंने समारोह से पहले पेट पूजा करना बेहतर समझा.
जानी मानी टीवी एक्टर हेडी क्लुम अपने स्टाफ के साथ समारोह के वेन्यू के लिए रवाना होती हुईं.
एमी अवॉड्र्स में आउटस्टैंडिग लीड एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस वायोला डेविस समारोह में जाने से पहले अपनी स्पेशलिस्ट टीम के साथ.
कैरी वॉशिंगटन ने हैरान कर देने वाला कैप्शन इस तस्वीर को शेयर करके दिया उन्होंने लिखा: 'My sister from another mother' i
हेडी क्लुम की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि पॉपकोर्न इस समारोह के स्पेशनल स्नैक्स हैं.