scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन

14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 1/14
कामुकता भरी प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की हीरोइन हैं डकोटा जॉनसन. यह फिल्म 14 फरवरी 2014 को रिलीज हो रही है.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 2/14
डकोटा के पिता डॉन जॉनसन और मां मैलैनी ग्रिफिथ भी एक्टर हैं.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 3/14
जॉनसन का जन्म अमेरिका के टेक्सस राज्य के ऑस्टिन शहर में हुआ. उनके परिवार में पीटर ग्रिफिथ, टिप्पी हरडेन, ट्रैसी ग्रिफिथ जैसे कई एक्टर हुए.
Advertisement
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 4/14
उनके सौतेले पिता एंटोनियो बांदेरास चर्चित एक्टर हैं.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 5/14
डकोटा को बचपन से ही डांस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी. 12 साल की उम्र में वह मॉडलिंग में रुचि दिखाने लगीं. उन्होंने टीन वोग के लिए फोटोशूट करवाया.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 6/14
डकोटा ने लंबे समय तक एक्टर जॉर्डन मास्टरनसन को डेट किया.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 7/14
पिछले साल जुलाई में उनका अफेयर सिंगर मैथ्यू हिट के साथ शुरू हुआ.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 8/14
डकोटा का फिल्मों में डेब्यू हुआ 1999 में क्रेजी इन अलाबामा से. इस फिल्म में उन्होंने अपनी सौतेली बहन स्टेला के साथ अपनी असल मां मैलेनी की बेटियों का रोल निभाया.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 9/14
साल 2006 में उन्हें मिस गोल्डन ग्लोब चुना गया.
Advertisement
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 10/14
डकोटा की चर्चित फिल्मों में है फेसबुक की कहानी पर आधारित द सोशल नेटवर्क.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 11/14
इसके अलावा वह बीस्टली, थिओ, फॉर एलेन, गोट्स, द फाइव ईयर एंगेजमेंट वगैरह में भी नजर आईं.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 12/14
साल 2012 में उन्होंने टीवी सीरीज 'बेन एंड केट' में काम करना शुरू किया. मगर एक सीजन के बाद ही इसे कैंसिल कर दिया गया.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 13/14
जल्द ही डकोटा जॉनी डेप के अपोजिट 'ब्लैक मास' में भी नजर आएंगी.
14 शेड्स ऑफ ब्यूटिफुल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
  • 14/14
'ब्लैक मास' में वह उनके बच्चे की मां का रोल निभाएंगी.
Advertisement
Advertisement