कामुकता भरी प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की हीरोइन हैं डकोटा जॉनसन. यह फिल्म 14 फरवरी 2014 को रिलीज हो रही है.
डकोटा के पिता डॉन जॉनसन और मां मैलैनी ग्रिफिथ भी एक्टर हैं.
जॉनसन का जन्म अमेरिका के टेक्सस राज्य के ऑस्टिन शहर में हुआ. उनके परिवार में पीटर ग्रिफिथ, टिप्पी हरडेन, ट्रैसी ग्रिफिथ जैसे कई एक्टर हुए.
उनके सौतेले पिता एंटोनियो बांदेरास चर्चित एक्टर हैं.
डकोटा को बचपन से ही डांस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी. 12 साल की उम्र में वह मॉडलिंग में रुचि दिखाने लगीं. उन्होंने टीन वोग के लिए फोटोशूट करवाया.
डकोटा ने लंबे समय तक एक्टर जॉर्डन मास्टरनसन को डेट किया.
पिछले साल जुलाई में उनका अफेयर सिंगर मैथ्यू हिट के साथ शुरू हुआ.
डकोटा का फिल्मों में डेब्यू हुआ 1999 में क्रेजी इन अलाबामा से. इस फिल्म में उन्होंने अपनी सौतेली बहन स्टेला के साथ अपनी असल मां मैलेनी की बेटियों का रोल निभाया.
साल 2006 में उन्हें मिस गोल्डन ग्लोब चुना गया.
डकोटा की चर्चित फिल्मों में है फेसबुक की कहानी पर आधारित द सोशल नेटवर्क.
इसके अलावा वह बीस्टली, थिओ, फॉर एलेन, गोट्स, द फाइव ईयर एंगेजमेंट वगैरह में भी नजर आईं.
साल 2012 में उन्होंने टीवी सीरीज 'बेन एंड केट' में काम करना शुरू किया. मगर एक सीजन के बाद ही इसे कैंसिल कर दिया गया.
जल्द ही डकोटा जॉनी डेप के अपोजिट 'ब्लैक मास' में भी नजर आएंगी.
'ब्लैक मास' में वह उनके बच्चे की मां का रोल निभाएंगी.