scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट

जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 1/16
हॉलीवुड एक्‍टर जॉर्ज क्‍लूनी ने आखि‍रकार 27 सितंबर 2014 को गर्लफ्रेंड अमाल अलामुद्दीन से इटली के वेनिस शहर में शादी कर ली. अमाल पेशे से मानवाधिकार वकील हैं. शादी के बाद इस न्‍यूली वेड कपल ने वॉटर टैक्‍सी का भी लुत्‍फ उठाया, जिसके बाद वेनिस ने लग्‍जरी अमान होटल में दोस्‍तों और परिजनों के लिए डिनर का अयोजन किया गया.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 2/16
'सेक्‍सि‍एस्‍ट मैन अलाइव' जैसे खिताब से नवाजे जा चुके जॉर्ज क्‍लूनी 55 साल के हैं, जबकि उनकी पत्‍नी अमाल अलामुद्दीन 38 साल की हैं. क्‍लूनी ने अप्रैल 2014 में अमाल के साथ सगाई की थी. तीन गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड और दो अकादमी पुरस्‍कारों से सम्‍मानित जॉर्ज क्‍लूनी अपनी एक्‍टिंग और सोशल लाइफ के साथ ही अपनी महिला मित्रों के कारण भी चर्चा में रहे हैं.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 3/16
क्लूनी ने सबसे पहले 1989 में एक्‍ट्रेस तालिया बालसम से शादी की थी, लेकिन यह रिश्‍ता 1993 तक ही चल पाया. इस दौरान कुछ दिनों के लिए वह एक्‍ट्रेस जिंजर लीन एलेन के साथ भी संबंधों में रह चुके हैं.
Advertisement
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 4/16
हालांकि शादी से पहले 1987 से 1989 के बीच क्‍लूनी और एक्‍ट्रेस कैली प्रीसन के बीच डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 5/16
80 के दशक में जॉर्ज क्‍लूनी ने एक्‍ट्रेस डेडी फाइफर (दाएं) को भी डेट किया. डेडी मशहूर सिंगर मिशेल फाइफर की बहन हैं.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 6/16
जॉर्ज क्‍लूनी और एक्‍ट्रेस किम्‍बर्ली रशेल की मुलाकात एक कमर्शि‍यल शूट के दौरान हुई थी. इसके बाद 1993 में दोनों की जोड़ी खूब चर्चा में रही.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 7/16
साल 1995 में एमी अवॉर्ड्स के दौरान जॉर्ज क्‍लूनी एमटीवी वीजे कैरेन डफी के साथ नजर आए. जाहिर तौर पर क्‍लूनी के साथ किसी सुंदरी का होना, अपने आप में खबर बन गई.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 8/16
साल 1996 से 1999 तक जॉर्ज क्‍लूनी और फ्रेंच टीवी पर्सनैलिटी सेलिना बैलिट्रन की जोड़ी भी रेड कार्पेट की शान रही.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 9/16
साल 1999 से 2000 के बीच जॉर्ज क्‍लूनी का नाम 'चार्लीज एंजल्‍स' एक्‍ट्रेस लूसी ल्‍यू के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि इस रिश्‍ते को न तो क्‍लूनी और न ही लूसी ने कभी कंफर्म किया. लेकिन दोनों को 2000 के मिलेनियम ईयर में न्‍यूईयर स्‍मूच शेयर करते देखा गया.
Advertisement
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 10/16
लूसी ल्‍यू के साथ ही 1999 से 2000 के बीच जॉर्ज क्‍लूनी का नाम ऑस्‍कर अवॉर्ड विनर एक्‍ट्रेस चार्लीज थेरॉन के साथ भी जोड़ा गया. दोनों को कई बार आउटिंग करते भी देखा गया था.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 11/16
'ओशियन सीरीज' और 'अप इन द एयर' जैसी बेहतरीन फिल्‍मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके जॉर्ज साल 2000 में ब्रिटिश मॉडल लिसा स्नोडान के संपर्क में आए. दोनों का रिश्‍ता पांच वर्षों तक चला, लेकिन फिर रिश्‍ते में दरार आ गई.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 12/16
इस बीच साल 2001 में कुछ दिनों के लिए जॉर्ज क्‍लूनी को रीनी शैलवीगर के साथ भी देखा गया. लेकिन बाद में दोनों ने सफाई दी कि वे सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 13/16
फिल्‍म 'कंफेशंस ऑफ ए डेंजरस माइंड' के सेट पर क्‍लूनी की मुलाकात एक्‍ट्रेस क्रिस्‍टा एलेन से हुई. क्रिस्‍टा को क्‍लूनी की जिंदगी में दूसरा सच्‍चा प्‍यार बताया जाने लगा. करीब 4 साल के लंबे समय 2002 से 2006 तक जॉर्ज क्‍लूनी ने क्रिस्‍टा एलेन को डेट भी किया.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 14/16
साल 2007 में क्‍लूनी और सारा लार्सन की प्रेम कहानी ने अखबारों और मैगजीन के कवर पेज पर जगह बनाई, लेकिन यह रिश्‍ता भी एक साल ही चल पाया. सारा पूर्व मॉडल और कॉकटेल वेट्रेस रह चुकी हैं. दोनों ने इस दौरान कई समारोह में साथ-साथ हिस्‍सा भी लिया.
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 15/16
जुलाई 2009 में इटालियन एक्‍ट्रेस एलिसाबेट्टा कैनालिस के रूप में क्‍लूनी को एक बार फिर प्‍यार मिला, लेकिन दो साल बाद ही क्‍लूनी और एलिसाबेट्टा की राहें अलग-अलग हो गईं.
Advertisement
जॉर्ज क्‍लूनी ने फिर की शादी, लंबी है गर्लफ्रेंड्स की लिस्‍ट
  • 16/16
साल 2011 में क्‍लूनी ने WWE डिवा स्‍टैसी कैलिबर को डेट करना शुरू किया, लेकिन इस रिश्‍ते की मजबूती भी 2 साल बाद जवाब दे गई. क्‍लूनी और स्‍टैसी की मुलाकात एक ऑस्‍कर पार्टी के दौरान हुई थी.
Advertisement
Advertisement