World's Most Beautiful Woman कही जाने वालीं फेमस इटैलियन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का 16 जनवरी को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. लोलो एक एक्ट्रेस के साथ-साथ फेमस फोटो जर्नलिस्ट और नेता भी थीं. उनकी पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि प्रिंस और कई फेमस सेलिब्रिटी तक उन पर जान छिड़कते थे, लेकिन जीना मुश्किल से ही किसी को भाव देती थीं. आइये आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से और कॉन्ट्रोवर्सीज.
इटैलियन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा ने 50 और 60 के दशक में यूरोपीय सिनेमा में तहलका मचा दिया था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपना करियर शुरू करने वाली जीना ने अपनी शर्तों पर फेम हासिल किया. लोलोब्रिगिडा का एक खास भारतीय कनेक्शन भी रहा. उनके नाम पर ही करिश्मा कपूर का निक नेम लोलो रखा गया था. जीना को 20वीं सदी की मोनालिसा कहा जाता था.
लोलो उन आखिरी पांच इंटरनेशनल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थीं, जो हॉलीवुड सिनेमा की गोल्डन एज का हिस्सा रहे. वह 50 और 60 के दशक में यूरोपियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहीं. जीना लोलोब्रिगिडा का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था, बावजूद इसके वह दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं. जीना के मम्मी-पापा का फर्नीचर का काम था. लेकिन लोलोब्रिगिडा ने परिवार के बिजनेस से जुड़ने के बजाय शोबिज की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया.
लोलो ने कई फिल्मों में काम किया. वो अक्सर अपने इंटरव्यू में बताया करती थीं, कि उन्होंने कभी किसी प्रोजेक्ट को खुद से अप्रोच नहीं किया. वो कभी ऑडिशन देने नहीं गईं. वो बड़े अमाउंट बता कर प्रोजेक्ट्स को मना करती तो भी प्रोड्यूसर्स नहीं मानते थे. वो जीना की शर्तों को मान कर उतनी ही प्राइस ऑफर कर देते थे, जिससे जीना को वो प्रोजेक्ट्स करने ही पड़ते थे. जीना जितना डिमांड करती उन्हें उतनी ही फीस मिलती. एक बार उन्होंने इटैलियन करंसी एक मिलियन लायर मांगे, तो भी वे मान गए.
जीना ने एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफर और नेता भी थीं. जीना लोलोब्रिगिडा हॉलीवुड स्टार रॉक हडसन के साथ फिल्म कम सेप्टेंबर समेत ब्लैक ईगल, मैड अबाउट ओपरा, 'अलार्म बेल्स', 'ए टेल ऑफ फाइव सिटीज' समेत ढेरों फिल्में कीं. 'कम सप्टेंबर' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. लेकिन कुछ वक्त बाद में जीना लोलोब्रिगिडा का करियर डूबने लगा. तब वह फोटो जर्नलिस्ट बन गईं और इसमें भी खूब नाम कमाया. इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की.
जीना लोलोब्रिगिडा यौन शोषण का शिकार भी हो चुकी हैं. उस समय हॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया था, जब 2017 में उन्होंने खुलासा किया कि उनका दो बार यौन शोषण हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीना ने बताया था कि 19 साल की उम्र में उनका पहली बार यौन शोषण हुआ था. तब वह स्कूल में थीं. दूसरी बार जीना यौन शोषण का शिकार हुईं, जब वह फिल्मों में काम कर रही थीं और शादी भी हो चुकी थी. लेकिन लोलो ने इस बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया था. लोलो का यौन शोषण करने वाला एक शख्स विदेशी था तो एक इटली का ही था.
लोलो की हालिया नेटवर्थ अरबों में थी, वो अपने पीछे 45 मिलियन यानी तकरीबन 3681 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई हैं. लोलो ने आखिरी वक्त में अपने बेटे से कानूनी जंग लड़ी है. जीना के बेटे मिलको ने उन पर प्रॉपर्टी पाने के लिए केस कर दिया था. जीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं उसे कुछ भी क्यों दूं. मेरा एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है, लेकिन उसका नहीं है. मैंने सारी जिंदगी हार्डवर्क किया है. पैसे कमाए हैं, वो सब कुछ ऐसे ही पाना चाहता है. उसे कोई हक नहीं है मेरी जिंदगी में अपनी टांग अड़ाने का. मैं अपने पैसों का जो चाहे कर सकती हूं.
लोलो पर कई लोग जान छिड़कते थे. उनमें से कई शादीशुदा भी थे. लोलो ने शादी भी की थी, लेकिन वो चल नहीं पाई उनका तलाक हो गया था. लोलो को Prince Rainier III ने लंबे समय तक अप्रोच किया, उन्हें लुभाने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं मानी. प्रिंस शादीशुदा थे, जीना ने कहा था- मैं ऐसे आदमियों से दूर रहना ही पसंद करती हूं जो अपनी पत्नी की इज्जत नहीं कर सकते. वो अपनी पत्नी के सामने ही मुझ पर लाइन मारते थे. जीना का अफेयर अपने से आधी उम्र के लड़के के साथ भी चला था. जीना हालांकि उसे सिर्फ अफेयर कहती थीं, लेकिन वो शख्स क्लेम करता था कि दोनों कि शादी हुई है.