गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2015 में रेड कारपेट पर छाया हॉलीवुड अदाकाराओं का जादू.
पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक में नजर आईं.
एक्ट्रेस कैथरीन हेगल ब्लू वन पीस ड्रेस में इस इवेंट के दौरान चहकती नजर आईं.
बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन साइड कट ब्लैक वन पीस ड्रेस में इस इवेंट को अटेंड करने पहुंची.
'शिकागो' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोन्स भी इस मौके पर पहुंची.
हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज कलूनी ने भी अपनी पत्नी अमल क्लूनी के साथ इस इवेंट की रंगत बढ़ाई. इस दौरान
जॉर्ज क्लूनी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स ने भी इस इवेंट की रंगत बढ़ाई. टीवी स्टार केली ऑसबोर्न रेड कारपेट पर अपना अनोखा कैमरानुमा बैग दिखाते हुए.
एक्ट्रेस टीना फे और एमी पोह्लर का रेड कारपेट पर मनमोहक अंदाज.
एक्टर इथन हॉक फोटोग्राफर्स को परफेक्ट पोज देते हुए.
फिल्म 'वॉक इन लाइन' के लिए कई अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस रीस विदरस्पून भी इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बनीं.
एक्ट्रेस सलमा हायक के जलवे भी इस अवॉर्ड समारोह में खूब नजर आए. सलमा हायक व्हाइट एम्बॉस्ड प्रिंट वाले ट्यूब गाउन में नजर आईं.
रेड कारपेट पर रेड ब्राइट ड्रेस में पहुंची एक्ट्रेस हेलेन मिरेन बेहद आकर्षक नजर आईं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस केट हडसन अट्रैक्टिव सफेद फिश कट ड्रेस में नजर आईं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा नाइटली फेदर प्रिंट ड्रेस में रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत नजर आईं.