हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए 14 मार्च की रात बेहद खास थी. इस दिन 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की आयोजन किया गया था, जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. टेलर स्विफ्ट से लेकर बियोंसे, बिली ईलिश, कार्डी बी, Megan Thee Stallion, ब्रूनो मार्स, डुआ लीपा और हैरी स्टाइल्स संग अन्य ग्रैमी 2021 के रेड कारपेट पर छाए. इस अवॉर्ड्स सेरेमनी में कई सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया.
ग्रैमी अवार्ड्स 2021 में तमाम परफॉरमेंस के बीच सबसे ज्यादा जिसके चर्चे हो रहे हैं, वो है कार्डी बी और Megan Thee Stallion. मेगन और कार्डी ने अपने गाने WAP पर परफॉर्म करके सभी के होश उड़ा दिए. दोनों का परफॉरमेंस इतना धमाकेदार था कि ग्रैमी के स्टेज पर मानो आग ही लग गई हो. तब से दोनों की परफॉरमेंस के चर्चे सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे हैं.
This might be the freakiest #GRAMMYs performance of all time!😂 #MeganTheeStallion #CardiB pic.twitter.com/ioOQq0LdFA
— Blinded by Melanin (@blindedxmelanin) March 15, 2021
कार्डी और मेगन ने पहले सोलो परफॉरमेंस दी थी, बाद में दोनों साथ आईं और स्टेज पर धमाका कर दिया. परफॉरमेंस के लिए मेगन ने सिल्वर आउटफिट पहना था तो वहीं कार्डी बी ने ब्लैक आउटफिट पहना था.
#CardiB performing “UP” at the #GRAMMYs pic.twitter.com/Qspb0RO9PK
— Blinded by Melanin (@blindedxmelanin) March 15, 2021
मेगन ने अपने गाने बॉडी, गुड न्यूज और सैवेज पर परफॉरमेंस दी. वहीं उन्होंने कार्डी बी के साथ मिलकर एक बड़े से बेड पर WAP गाने को परफॉर्म किया. यह स्टेज गाने की सेक्सुअलिटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था.
इस परफॉरमेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस के साथ-साथ अन्य लोगों के भी होश इस सेक्सुअल परफॉरमेंस ने उड़ाकर रख दिए हैं. कार्डी और मेगन दोनों की तारीफ करते फैंस खुद को नहीं रो पाए रहे हैं.
I could imagine some folks faces 🤣🤣🤣🤣🤣 #GRAMMYs #CardiB #MeganTheeStallion pic.twitter.com/oxSdGo33a5
— unpredictable (@nini54454175) March 15, 2021
बता दें कि Megan Thee Stallion ने बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड भी जीता है. मेगन 22 साल में पहली फीमेल रैपर हैं जिन्होंने बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. उनसे पहले साल 1999 में Lauryn Hill इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था.