हॉलीवुड के जाने माने रैपर कान्ये वेस्ट एक बार फिर अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार, 3 फरवरी की सुबह 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये को अपनी पत्नी बियांका सेंसरी के साथ रेड कारपेट पर देखा गया.
किसी ने नहीं सोचा था कि कान्ये वेस्ट और उनकी मॉडल वाइफ बियांका सेंसरी यहां क्या कारनामा करने आए हैं. अगली चीज जो हुई उसने देश और दुनिया के होश उड़ाए हुए हैं. कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका रेड कारपेट पर लंबा-सा भारी-भरकम ब्लैक फर कोट पहनकर आई थीं, जिसे उन्होंने उतार दिया.
सेलेब्स की फोटो लेने के लिए रेड कारपेट पर खड़ी पैपराजी और फैंस ने उम्मीद नहीं की थी कि बियांका सेंसरी ने कोट के अंदर कुछ नहीं पहना है. बियांका ने जैसे ही अपना कोट उतारा लोगों की आंखें फटी रह गई और चेहरे शर्म से लाल हो गए. उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ था.
बियांका सेंसरी के शरीर पर एक सी थ्रो मटेरियल था. वो कैमरा के सामने एकदम न्यूड थी. अपने न्यूड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कान्ये की पत्नी ने पोज करने शुरू कर दिए. पत्नी की इस हरकत से रैपर काफी खुश नजर आए.
कुछ ही मिनटों में कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रैमी 2025 के आयोजकों ने कान्ये और बियांका को सेरेमनी में इनवाइट ही नहीं किया था. ऐसे में दोनों के स्टंट के बाद पुलिस को बुलाया गया और उन्हें वेन्यू से निकाल दिया गया.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना ये भी हैं कि कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी को वेन्यू के अंदर नहीं देखा गया. उन्हें निकाले जाने की खबर सच नहीं है. कान्ये और बियांका ने लॉस एंजलिस के Crypto.com अरीना में रेड कारपेट पर वॉक किया, अपनी गाड़ी में बैठे और चले गए.
इवेंट से जुड़े सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कान्ये अपनी मॉडल पत्नी के साथ अपनी 2024 में आई एल्बम 'वल्चर 1' के कवर को रि-क्रिएट कर रहे थे. एल्बम के कवर फोटो में बियांका सेंसर को न्यूड देखा जा सकता है. उन्होंने कैमरा की तरफ अपनी पीठ की गई है और थाई हाई बूट्स के अलावा कुछ नहीं पहना है.