हॉलीवुड सुपर हीरो फिल्म आयरन मैन की ग्वेनेथ पाल्ट्रो को ब्रिटिश हेल्थ ऑफिसियल्स से बातें सुनने को मिल रही हैं. इसका कारण है ग्वेनेथ का दावा करना कि इंट्यूटिव फास्टिंग, इंफ्रारेड सौना लेने और किमची-कोम्बुचा मिली डाइट से कोविड को ठीक किया जा सकता है.
इस महीने ग्वेनेथ पाल्ट्रो अपनी लाइफस्टाइल मैगजीन गूप के लिए लिखे एक पोस्ट में कोविड से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, ''मुझे शुरुआती दिनों में कोविड हुआ था और इसने मुझे थका हुआ और सोचने की क्षमता को कम करने के बाद छोड़ा.''
ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने आगे बताया, ''मैं जनवरी में कुछ टेस्ट करवाए थे, जिसमें मेरे शरीर में भारी सूजन देखी गई थी. तो मैं इस स्पेस में सबसे स्मार्ट एक्सपर्ट, फंक्शनल मेडिसिन प्रैक्टिशनर डॉक्टर विल कोल के पास गई. उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और बताया कि मुझे ठीक होने में ज्यादा समय लगेगा.''
ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कहा कि जब से वह ठीक हुई हैं, तब से इस बात का ज्यादा ध्यान दे रही हैं कि उनके शरीर में क्या जाता है. उन्होंने कहा, ''तो मैं कुकिंग बहुत कर रही हूं और इसमें कुछ सही में स्वादिष्ट है. मैंने हाल ही में क्रिस्पी क्रेपर्स और सेज के साथ स्कैल्प्स बनाए थे. एस्परागस, बेकन विनिग्रेटा, गार्लिक और हर्ब्स से भरे छोटे आर्टिचोक. मुझे बहुत अच्छे शुगर फ्री किमची और कोम्बुचा भी मिल गए हैं.''
ग्वेनेथ ने आगे लिखा, ''मैं जो भी कर रही हूं मुझे अच्छा लग रहा है, जैसे मेरे शरीर को दिया गया गिफ्ट हो. मुझमे एनर्जी है, मैं सुबह वर्कआउट करती हूं और मैं जितना हो सके उतना इंफ्रारेड सौना ले रही हूं. ये सब मुझे ठीक कर रहा है.'' हालांकि NHS इंग्लैंड के प्रोफेसर स्टीफेन पोवीस ग्वेनेथ की इस बात से सहमत नहीं हैं.
प्रोफेसर स्टीफेन ने कहा, ''वायरस की तरह गलत जानकारी भी तेजी से फैलती है. तो मुझे लगता है कि यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी यहां बड़ी बनती है. मैंने देखा कि पिछले दिनों ग्वेनेथ पाल्ट्रो को दुर्भाग्यवश कोविड हो गया था. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी लेकिन कुछ समाधान जो वो बता रही हैं, वो हम NHS की तरफ से आपको करने की सलाह नहीं देते हैं.''