scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Justin Bieber Birthday: हेली-जस्टिन बीबर ने किया लिपलॉक, शेयर कीं रोमांटिक फोटोज

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 1/9

कनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर 28 साल के हो चुके हैं. 1 मार्च को ही सिंगर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर पत्नी हेली बीबर ने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैन्स को ट्रीट दी. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 2/9

हेली ने जो फोटोज शेयर की हैं, वह सभी पुरानी हैं. फोटोज में दोनों ही किस करते नजर आ रहे हैं. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 3/9

फोटोज शेयर करते हुए हेली ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे माई बेबी, इस जिंदगी में बहुत सारी शानदार और खूबसूरत चीजें हुई हैं. और इसमें सबसे रोमांटिक तुम्हारे साथ जीवन बिताना रहा है." 

Advertisement
जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 4/9

हेली ने एक नहीं कई सारी रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के जरिए हेली ने बताया है कि वह जस्टिन को कितना प्यार करती हैं. हेली और जस्टिन ने साल 2018 में शादी रचाई थी. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 5/9

हेली और जस्टिन बीबर की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. पिछले साल जस्टिन ने एक ऐसा फोटो शेयर की थी, जिसे देखने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि हेली प्रेग्नेंट हैं. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 6/9

बाद में अमेरिकन सिंगर ने एक कॉमेंट कर इन अफवाहों पर विराम लगाया था और कहा था कि हेली प्रेग्नेंट नहीं हैं और सभी बातें बनानी बंद करें. सिंगर ने हेली संग एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे थे. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 7/9

इसके बाद जस्टिन और हेली की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों ही बीच पर नजर आ रहे थे. फोटोज तो नहीं, बल्कि इसके साथ जो कैप्शन लिका था, वह वायरल हुआ था. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 8/9

जस्टिन ने लिखा था, "मॉम और डैड". सोशल मीडिया यूजर्स ने जब कैप्शन पढ़ा तो तेजी से वह हेली बीबर की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे थे. 

जस्टिन बीबर-हेली बीबर
  • 9/9

बाद में हेली ने लिखा था कि मुजे लगता है कि तुम्हें कैप्शन बदलकर इस तरह कर देना चाहिए, जिसमें लिखा हो कि डॉग की मॉम और डैड, जिससे बाद में कोई इसे ट्विस्ट न कर पाए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement