पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और एंटरटेनर ब्रिटनी स्पीयर्स आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. महज 11 साल की उम्र में लाइमलाइट में आयी ब्रिटनी ने अपनी जिंदगी में
कई उतार चढ़ाव देखे हैं. लेकिन डिजनी के मिकी माउस क्लब से लेकर तमाम इंटरनेशनल रिकॉर्ड तोड़ने तक का सफर आसान नहीं रहा. आइए आपको बताते हैं ब्रिटनी
से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें...
ब्रिटनी की फैन फॉलोइंग की हद इससे ज्यादा और क्या होगी कि साल 2006 में एक फैन ने ब्रिटनी के बचे हुए जूठे सैंडविच की नीलामी की और उसे 500 डॉलर
में खरीदा भी गया.
ब्रिटनी की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. पॉपुलर टीवी शो 'एक्स फैक्टर' को जज करने के लिए 15 मिलियन डॉलर फीस लेने वाली ब्रिटनी अभी
तक कि हाइयेस्ट पेड रियलिटी शो जज हैं.
ब्रिटनी ने दुनियाभर में अभी तक 250 से भी ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं. इनमें 6 एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड, 9 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड और 2005 के टॉक्सिक के
लिए बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग का ग्रैमी अवॉर्ड भी शामिल है.
उनके पूर्व बॉडीगार्ड फर्नांडो फ्लोरेस ने 2010 में उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दाखिल किया. वो केस 2012 में जाकर कोर्ट से बाहर सेटल हुआ, लेकिन ये नहीं पता चला कि केस खत्म करने के लिए बॉडीगार्ड को कितने पैसे दिए गए.
अपने तलाक और आंटी की डेथ के बाद ब्रिटनी मानसिक रूप से काफी टूट गई. इसी दौरान वो एक पत्रकार पर हमला करने और अपना सिर मुंडवाने की वजह से
काफी कंट्रोवर्सी में भी रही. उन्हें कई हॉस्पिटल और ट्रीटमेंट सेंटर्स में भी दाखिल किया गया.
ब्रिटनी के 2 बेटे हैं- सीन और जेडन. हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक ब्रिटनी दुनिया की तीसरी हॉटेस्ट सेलेब्रिटी मॉम हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैले
बेरी और पहले नंबर पर एंजेलिना जॉली हैं. लेकिन ब्रिटनी ने इस लिस्ट में एक्ट्रेस सलमा हयाक, एक्ट्रेस केट बेकिनसले, एक्ट्रेस जेसिका अल्बा और सिंगर जेनिफर लोपेज
को पछाड़ा है.
जस्टिन टिंबरलेक के साथ 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के अलावा ब्रिटनी की 2 शादियां हुईं. जेसन एलेकजेंडर के साथ हुई उनकी पहली शादी कुल 55 घंटे ही
चली. बाद में उन्होंने केविन फेडरलिन से 2004 में शादी की, लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया.
ब्रिटनी ने अपने नाम से कई परफ्यूम भी लॉन्च किए जो के दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं. ब्रिटनी के परफ्यूम की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुनिया के सारे सेलेब्रिटी
परफ्यूम की सेल का 34 फीसदी हिस्सा अकेले उनके पास है.
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ब्रिटनी साल 2002 और 2012 में हाइयेस्ट पेड फीमेल म्यूजिशियन का खिताब पा चुकी हैं. साल 2012 में उनकी कुल आमदनी लगभग
58 मिलियन डॉलर थी.
साल 2011 में ब्रिटनी ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया, 'आई वाना गो', जो इंडिया के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी हिट
हुआ.
9 साल की उम्र से एक बेहतरीन जिम्नास्ट रही ब्रिटनी ने 11 साल की उम्र में डिजनी के मिकी माउस क्लब में किरदार निभाया था. इसमें उनके साथ कई और लोग
भी थे, जो आज काफी पॉपुलर हैं, जैसे सिंगर क्रिस्टिना एंग्युलेरा, सिंगर जस्टिन टिंबरलेक, कनेडियन एक्टर व म्यूजिशियन रेयान गोसलिंग आदि.
ब्रिटनी की पहली एल्बम 'बेबी वन मोर टाइम' (1990) और दूसरी एल्बम 'उप्स! आई डिड इट अगेन' (2000) ने इंटरनेशनल सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके
साथ ही वो उस दशक की बेस्ट सेलिंग फीमेल आर्टिस्ट भी बन गई.